साउथ एशिया के सबसे बड़े पब्लिशिंग कॉन्क्लेव के 9वें संस्करण की गूँज: जयपुर बुकमार्क

साउथ एशिया के सबसे बड़े पब्लिशिंग कॉन्क्लेव के 9वें संस्करण की गूँज: जयपुर बुकमार्क

साउथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग कॉन्क्लेव, जयपुर बुकमार्क, अपने 9वें संस्करण के साथ एक बार फिर से गुलाबी नगरी में दस्तक देने को तैयार है| जयपुर बुकमार्क का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को किया जायेगा| जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानांतर चलने वाला जयपुर बुकमार्क पब्लिशिंग इंडस्ट्री के दिग्गजों को एक मंच प्रदान करके, प्रकाशन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालेगा|

जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) का 9वां संस्करण दुनिया भर की विभिन्न भाषाओँ की मेजबानी करते हुए, अनुवाद, कॉपीराईट, चिल्ड्रन’स पब्लिशिंग जैसे विषयों पर सार्थक संवाद प्रस्तुत करेगा| अपनी शुरुआत से ही, जेबीएम ने न सिर्फ इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण सत्रों और राउंडटेबल्स के माध्यम से ‘टॉक बिजनेस’ पर ध्यान केन्द्रित किया है, बल्कि किताबों के इस संसार की कई अनसुनी कठिनाईयों से भी श्रोताओं को रुबरु होने का अवसर दिया है|

कॉन्क्लेव की घोषणा करते हुए, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका और फेस्टिवल की को-डायरेक्टर, नमिता गोखले ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में फिर से जयपुर बुकमार्क को प्रस्तुत करते हुए मैं रोमांचित हूँ| जेबीएम किताबों के बिजनेस और प्रकाशन के मूल आदर्शों से जुड़ा है| इस साल हम अनुवाद के संसार को समझेंगे, और साथ ही बच्चों के साहित्य की चुनौतियों और उसके व्यावसायिक पहलु से भी दो-चार होंगे; हम चुनौतियों और बदलाव पर चर्चा करेंगे, और विविध भाषाओँ, संस्कृतियों और द्वीपों में नए प्रकाशन संपर्क बुनने की कोशिश करेंगे|”

कॉन्क्लेव पर अपना रोमांच जाहिर करते हुए, जयपुर बुकमार्क की सलाहकार, मनीषा चौधरी ने कहा, “इस साल जेबीएम 2023 का फोकस प्रकाशन के सबसे दिलचस्प पहलुओं पर रहेगा| अनुवाद पर आयोजित राउंडटेबल में हम उस उत्साह और सम्भावना को तलाशने की कोशिश करेंगे, जो बुकर जीतने के बाद दिखाई दी है| चिल्ड्रेन पब्लिशिंग राउंडटेबल में हम उन नए विचारों पर चर्चा करेंगे जो इस नई पीढ़ी के पाठकों के पोषण के लिए ज़रूरी हैं| इन सत्रों के माध्यम से हम मुद्दों की गहराई में जाकर उनके समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे| जेबीएम में ऑडियो बुक्स, ईबुक्स, पॉडकास्ट और नए उभरते माध्यमों पर भी सत्र आयोजित किए जायेंगे| हमारे साथ वक्ता के तौर पर जुड़ेंगे इंडस्ट्री के नामी अनुवादक, लेखक, संपादक, लिटरेरी एजेंट्स, जो अपने विचारों और ऊर्जा से हर सत्र को विशेष बनायेंगे|”

जेबीएम एक विशेष बी2बी नेटवर्किंग लाउन्ज की भी सुविधा देता है, जहाँ आप सीधे अपने वर्किंग नेटवर्क बना सकते हैं| पब्लिशिंग के सबसे बड़े कॉन्क्लेव का 9वां संस्करण अनुवाद की कला और बिजनेस पर आधारित होगा| ये प्रकाशन उद्योग के लिए एक साथ आने और व्यापार की संभावनाएं तलाशने का अवसर है|

जयपुर बुकमार्क लेखकों, लिटरेरी एजेंट्स, अनुवादकों, प्रकाशकों, डिजाइनर्स, मार्केटिंग से जुड़े लोगों, पब्लिसिस्ट, बुकसेलर्स और फेस्टिवल आयोजकों के सम्मिलित प्रयास से नए विचारों को सामने लाने का प्रयास है| इस साल के प्रोग्राम की अधिक जानकारी के लिए देखें: https://jaipurbookmark.org/ .
अभिषेक वर्मा
Senior Account Executive
Mobile: +91-7355759359
Edelman Vatika Triangle,
6th Floor, Sushant Lok – 1
Block A, Gurugram, Haryana 122 002, India
www.edelman.in

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply