• August 28, 2015

सांगानेर स्टेडियम एवं उपखण्ड कार्यालय : 30 अगस्त को ‘हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार’

सांगानेर स्टेडियम एवं उपखण्ड कार्यालय  : 30 अगस्त को ‘हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार’

जयपुर – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जयपुर नगर वृत द्वारा घरेलू निवासियों हेतु सुगम तरीके से विद्युत कनेक्शन लेने हेतु उनके क्षेत्र में ”हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार” योजना के अन्तर्गत 30 अगस्त, 2015 को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में एक ही स्थान पर घरेलू कनेक्शन से संबंधित निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करवाकर यथासंभव शिविर के दौरान ही कनेक्शन जारी किया जा सकेगा।

जयपुर नगर वृत के अधीक्षण श्री एस. के माथुर ने बताया कि रविवार 30 अगस्त, 2015 को भांकरोटा, बिन्दायका, दुर्गापुरा, निर्माण नगर, जवाहर नगर, मालवीय नगर, पुराना घाट, मानसरोवर, सांगानेर, जगतपुरा एवं प्रतापनगर उपखण्ड क्षेत्र के घरेलू बिजली कनेक्शन के इच्छुक निवासियों के लिए सांगानेर स्टेडियम में ”हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें भांकरोटा, मुकुन्दपुरा, महाराजपुरा, चिमनपुरा, नारायण विहार, नारायण सागर, केशोपुरा, कनक विहार, एकता नगर, अयोध्या नगर, अरिहन्त वाटिका, गिरधारीपुरा, पटेल नगर, मूर्ति कला उद्योग, गणेश नगर, बालाजी नगर, करणी वाटिका प्रथम व द्वितीय, शिवमहिमा नगर, सिरसी, कुण्डा रोड, रामेश्वरम, राधा विहार, मंशा नगर, आदिनाथ नगर, रोशन नगर, शेखावत कॉलोनी, मीणावाला, विजय नगर, भगवती नगर, मैसी एन्कलेव, त्रिवेणी नगर, दुर्गापुरा, ,बी-2 बाईपास, कटेवा नगर, देवी नगर, विवेक विहार, श्याम नगर, किशन नगर ,सुरेन्द्रपाल कॉलोनी, रेल नगर, शिव शक्ति नगर, पद्मावती नगर जवाहर नगर, तिलक नगर, बर्मीज कॉलेानी, सिन्धी कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, राजापाक, विजय पथ, सेठी कॉलोनी, उनियारा गार्डन, मालवीय नगर सेक्टर 1 से 15 ए,बी,सी,डी,ई, ब्लॉक (वार्ड 52 से 55 क्षेत्र) मॉडल टाडन , उषा कालोनी, ओटीएस, एम.एन.आई.टी. स्टाफ कालेानी, सिदार्थ नगर, लाल बहादुर नगर, केसर नगर, केशव विहार, ग्रीन पार्क, प्रेम नगर, मुर्गी फार्म, वरूण विहार, खोनागोरियान, रहीम नगर, करीम नगर, लूनियावास, चेतक विहार, बाल्टी फक्ट्री, गुरू कोलोनी, श्रीनाथ विहार, कान्ती नगर, केशव पार्क, राजेन्द्र नगर सेक्टर 1 से 12 एवं एस.एफ.एस. सेक्टर 1 से 5 ,रीको एरीया सेक्टर 7, गोल्यावास, मान्यावास, मांगियावास, धौलाई, पत्रकार कालोनी, शिक्षा सागर, उर्जा विहार, शिकारपुरा, सुखिया, मदरामपुरा, गोविन्दपुरा, गोविन्दपुरा विहार ए, सचिवालय नगर, गुलाब विहार, प्रिटर्स नगर, सीताबाडी, तिरूपति बालाजी नगर, रघुनाथपुरी, बुध विहार, आरकेपुरम मंगल विहार, पाश्र्वनाथ नगर ,पशुपति नाथ नगर, श्योपुर गॉव ,अजय विहार, सती नगर, राधा -गोविन्द नगर, श्रीनाथ नगर, मारूती नगर, गोर्वधन नगर, कृषि नगर, श्री जी नगर, सोनिया नगर, शताब्दी नगर, सुखपुरिया, आवासन मण्डल, प्रताप नगर, द्वारकापुरी, गोदावरी अपार्टमेन्ट, झेलम अपार्टमेन्ट, कृष्णा अपाटमेन्ट जगतपुरा, रामनगरिया, इन्द्रा गांधी नगर, प्रेम नगर, विवेक विहार, विज्ञान नगर, नन्दपुरी, सिंद्वार्थ नगर के निवासी घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर शिविर स्थल पर ही कनेक्शन लेने की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

श्री माथुर ने बताया कि इसके साथ ही 30 अगस्त, 2015 को ही वैशाली नगर, इन्द्रा बाजार, आदर्श नगर, श्री जी की मोरी, विद्याधर नगर उपखण्ड कार्यालय में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संजय नगर, हीरा नगर, चित्रकूट, अमर नगर, गंगा सागर, राजेन्द्र नगर, वैशाली एबीसीडी ब्लाक, हनुमान नगर एबीसीडी, गोम्स डिफेन्स, खातीपुरा, रंणजीत नगर, सिंह भूमि, परिवहन नगर, जसंवत नगर, प्रेमपुरा भान नगर, डीसीएम, अजमेर रोड, विश्वेसरजी की चौकड़ी, मोदी खाना चौकड़ी, मिनर्वा के पीछे लेाधी की गली, हकीम जी गली, जीवा चौधरी की गली, मदनि खंा गली, कमेला की गली, नानाजी का बाग, धन्ना दास बगीची, कैलास पुरी, वली गार्डन, ढढी का बाग ,मनवा जी का बाग, आनन्द पुरी, पुलन्दर जी का बाग ,सतीजी की बगीची, गंगवाल पार्क, जाट के कुएं का रास्ता, बगरू वालो का रास्ता, जय लाल मुंशी का रास्ता ,ब्रम्हपुरी ,राजहंस कालोनी, कंवर नगर क्षेत्र के निवासी लाभान्वित होंगे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply