• July 30, 2016

सरकार ने की पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था :- सीमा त्रिखा

सरकार ने की पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था   :-  सीमा त्रिखा
झज्जर———–मुख्य संसदीय सचिव सत्कार एवं पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार  सीमा त्रिखा ने शुक्रवार  को पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई की।  बैठक में 16 परिवादों की प्रगति रिपोर्ट तलब की तथा प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निदान के आदेश दिए। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि देश को आजाद हुए लगभग 68 वर्ष व प्रदेश स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
29 CPS @ JJR
वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने लोक हित में पुरानी अव्यवस्थित प्रणाली को बदलने की कवायद शुरू की है। सरकारी कार्यालयों में पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था कायम की है। नये पंचायती कानून से ग्रामीण परिवेश में बदलाव नजर आने लगा है। इस कानून की बदौलत गांवों के विकास की बागडोर शिक्षित युवा वर्ग के हाथों में आई है। शिक्षित युवा वर्ग ने नई सोच के साथ गांवों के विकास का बीड़ा उठाया  है।
श्रीमती त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई सोच व उर्जा के साथ पुरानी व्यवस्था को बदलने का काम शुरू किया है। इसके परिणाम भी धरातल पर नजर आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का पीएम व सीएम नई व्यवस्था पर भरोसा कायम हुआ है।
सरकार के समक्ष अपनी बात रखने और कहने की हिम्मत लोगों में देखने को मिल रही है, यहीं असली प्रजातंत्र है। उन्होंने कहा कि सुधारों की तीव्र गति है और प्रदेश में बदलाव की ब्यार बह रही है। बदलते माहौल में सरकार स्वर्ण जंयती वर्ष में लोगों की नई उम्मीदों और आंकक्षाओं के अनुरूप नीति बनाकर साकार करेगी।
मुख्य संसदीय सचिव ने शिकायतों का निदान करते हुए कहा कि अधिकारी जनसेवा की भावना को सर्वोपरि मानते हुए काम करें । बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों का निवारण करते हुए कहा कि जांच पारदर्शी और त्वरित होनी चाहिए। पुलिस की निष्पक्ष जांच न्याय का आधार बनती है।
बैठक में पुलिस विभाग से तीन, उपमंडल अधिकारी (ना.) बहादुरगढ़ से एक, जनस्वास्थ्य विभाग से चार, जल सेवाएं विभाग से एक, बिजली विभाग से तीन, लोक निर्माण विभाग से एक, सिविल सर्जन एक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से एक, लीड बैंक मैनेजर से एक परिवादों पर सुनवाई हुई। इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव ने मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, पूर्व विधायक दरियाव सिंह राजौरा, जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति के गैर सरकारी सदस्यगण तथा प्रशासन की ओर से जिला उपायुक्त अनिता यादव अतिरिक्त उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़, नगराधीश विजय, एसडीएम झज्जर सतेंद्र सिवाच, एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, डीएसपी हसंराज, सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
——————-

 

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply