• April 2, 2017

सरकार क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध श्रम एवं नियोजन मंत्री

सरकार क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध श्रम एवं नियोजन मंत्री

जयपुर————श्रम एवं नियोजन, कौशल विकास, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग मंत्री डॉ जसवंत यादव ने कहा कि सरकार क्वालिटी एजुकेशन के लिए व्यापक स्तर पर प्रतिबद्धता से प्रयास कर रही है।

श्रम एवं नियोजन, कौशल विकास, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग मंत्री डॉ यादव आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरोड में आयोजित प्रतिभावान विद्यार्थियों के लेपटॉप एवं साईकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से उन्नति और विकास के द्वार खुलते हैं इसलिए सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियाें को बधाई दी और कहा कि अपने उद्देश्य पूर्ति और अपने सपने साकार करने में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का उपयोग बेहतर तरीके से करें।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी के लिए 5 लाख रूपये प्रदान करेंगे और मैदान का सम्पूर्ण विकास होण्डा कंपनी के द्वारा 2 चरणों में लगभग 2 करोड रूपये से कराया जाएगा। उन्होंने कक्षा 8वीं, दसवीं और बारहवीं के 123 प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप और कक्षा 9वीं की 683 छात्राओं को साईकिल प्रदान की।

प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अतिथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला पार्षद श्री देशराज खरेरा, श्री देवेन्द्र यादव, श्री विक्रम सिंह, श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।

SUPPORTING IMAGES

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply