• August 22, 2016

सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ होगा विकास : कौशिक

सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ होगा विकास : कौशिक

बहादुरगढ़, 22 अगस्त स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़ नगरपरिषद् चेयरपर्सन शीला देवी और वाइस चेयरमैन विनोद कुमार को जीत पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विकास में हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।IMG_2559

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बहादुरगढ़ शहरी निकाय के विकास के लिए पूर्ण रूप से सजग है और इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के आगमन का वे स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए वे चेयर पर्सन शीला देवी, वाइस चेयरमैन विनोद कुमार सहित सभी वार्ड पार्षदों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। 

विधायक कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में विकास का नया स्वरूप लाते हुए समान विकास की विचारधारा के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समुचित विकास कराना ही भाजपा की प्राथमिकता है जिसमें सांझे सहयोग से ही शहर का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि विकासात्मक सोच के अनुरूप ही सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे और बिना किसी भेदभाव के वार्डों में समान विकास होंगे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास को सार्थक करते हुए वे बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए तत्पर हैं। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हलके के विकास में सक्रिय रूप से भागीदार बनने का आह्वान करते हुए सहभागी बनने की बात कही।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply