सपा राज में हुए सांप्रदायिक हिंसा में कातिलों को कैसे मिली जमानत – रिहाई मंच

सपा राज में हुए सांप्रदायिक हिंसा में कातिलों को कैसे मिली जमानत – रिहाई मंच

लखनऊ –  हरेराम मिश्रा –    विकास के नाम पर सोनभद्र के कनहर में आदिवासी जनता पर अखिलेश सरकार चलवाई रही है गोली  हाशिमपुरा जनसंहार में इंसाफ के कत्ल और सोनभद्र के कनहर में सपा सरकारके दमन के खिलाफ 20 अप्रैल को होगा विधानसभा मशाल मार्च लखनऊ, 18 अप्रैल 2015। हाशिमपुरा, मलियाना, मुरादाबाद, कानपुर जनसंहारों पर गठित जांच आयोगों की रिपोर्टों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर  15 अप्रैल  से चल रहा रिहाई मंच का जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा आज भी  बिल्लौजपुरा में जारी रहा। गौरतलब है कि इस अभियान के दौरान 20 अप्रैल  सोमवार को विधानभवन के सामने मशाल मार्च और 26 अपै्रल को गंगा प्रसाद  मेमोरियल हाॅल, अमीनाबाद में ‘हाशिमपुरा जनसंहार: इंसाफ विरोधी प्रदेश
सरकार के खिलाफ सम्मेलन’ का आयोजन होना है।rihai manch fool bag 2

बिल्लौजपुरा के अलकरीम होटल के सामने आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रिहाई मंच के अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि 26 अपै्रल को आयोजित  होने वाले सम्मेलन में पीडि़त परिवारों के सदस्य इसलिए बुलाया जा रहा है  ताकि प्रदेश सरकार द्वारा फैलाए जा रहे इस झूठ का पर्दाफाश हो सके कि  दोषी पुलिसकर्मियों को अदालत ने छोड़ा है, सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

सच्चाई यह है कि जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आई उसने  इस मामले से जुड़े तथ्यों को मिटाया, हत्यारोपी पुलिस अधिकारियों को  बचाया और लंबे समय तक मामले की पैरवी ही नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के इस रवैए और अदालतों के एक सांप्रदायिक हिस्से के गठजोड़ का  ही नतीजा है कि तमाम ऐसी दस्तावेजी सुबूत जिसमें हत्यारे पुलिस और सैन्य  कर्मियों की तस्वीरें तक हैं, जिन्हें कोई भी पहचान सकता है को अदालतों  ने छोड़ दिया।

रिहाई मंच राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल यादव ने कहा कि सोनभद्र में कनहर  बांध बनाने के नाम पर जिस तरीके से गांवों में पुलिस ने निरीह आदिवासी  जनता पर फायरिंग की उसने साफ किया कि अखिलेश सरकार और छत्तीसगढ़ व अन्य  प्रदेशों की भाजपा नीति सरकारों में कोई अंतर नहीं है। सभी सत्ताधारी  पार्टियां इस बात पर एकमत हैं कि विकास के नाम पर गरीब मजलूम जनता से  उनके हक अधिकार छीन लिए जाएं।

रिहाई मंच कनहर गोली कांड और पुलिस ज्यादती  की कड़ी भत्र्सना करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  करता है। 20 अप्रैल  के रिहाई मंच के प्रस्तावित जुलूस में कनहर गोली कांड व हासिमपुरा जनसंहार के खिलाफ मशाल उठाई जाएगी।

रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज आलम और फहीम सिद्दीकी ने कहा कि हाशिमपुरा ही  नहीं सपा सरकार में हुई सांप्रदायिक हिंसा चाहे वह फैजाबाद, अस्थान  प्रतापगढ़, कोसी कलां, मुजफ्फरनगर सभी जगहों पर हत्यारोपियों को जमानत  मिलना यह साबित करता है कि सपा सरकार उनके खिलाफ पैरवी नहीं कर रही है।
मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा में रासुका में निरुद्ध संगीत सोम व सुरेश राणा पर से न सिर्फ रासुका हटवाती है बल्कि रिहाई मंच द्वारा इनके खिलाफ  तहरीर देने के बावजूद एफआईआर नहीं दर्ज करती है, जो साफ करता है कि  भाजपा-सपा का सांप्रदायिक गठजोड़ वोटों की सियासत के लिए जनता की बलि
देने पर उतारू है।

सैयद वसी, मोहम्मद आफाक और लक्ष्मण प्रसाद ने सभा में मौजूद लोगों से एक  जुट होकर सपा के इंसाफ विरोधी और साम्प्रदायिक राजनीति का मुकाबला करने  का आह्वान करते हुए कहा कि हाशिमपुरा पर आए अदालती फैसले पर समाजवादी  पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह की खामोशी ने उजागर कर दिया है कि उनकी  दिलचस्पी साम्प्रदायिक हिंदू वोटरों को खुश करने की है। जिसे अब मुसलमान  भी समझ गया है। इसलिए हाशिमपुरा पर आया फैसला सपा से मुसलमानों के मोहभंग  की शुरूआत साबित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रिहाई मंच  के इस अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है उससे सपा के खिलाफ मुसलमानों के  गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है।

संप्रेषक –  शाहनवाज आलम
प्रवक्ता, रिहाई मंच
09415254919

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply