• October 3, 2016

‘श्रवण-2016‘ कार्यक्रम

‘श्रवण-2016‘ कार्यक्रम

जयपुर— चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के समापन में काक्लियर इम्प्लांट बच्चों के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आयोजित ‘श्रवण-2016‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में काक्लियर इम्प्लांट की सर्जरी करवाने वाले बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। चिकित्सा मंत्री ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये। चिकित्सा मंत्री़ ने अपने मुख्यअतिथि सम्बोधन में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में लगभग 36 करोड़ लोग बहरेपन से पीड़ित हैं एवं भारत में प्रत्येक 1 हजार नवजात शिशुओं में से प्रत्येक 6 शिशु बधिरता से पीड़ित होते हैंं। इन बच्चों के लिए काक्लियर इम्प्लांट नवजीवन देने वाली चिकित्सा साबित हुयी है। 1

उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 400 काक्लियर इम्प्लांट की सर्जरी हुयी हैं जिनमें से अकेले सवाई मानसिंह चिकित्सालय में करीब 300 निशुल्क सर्जरी की गयी हैं। उन्हाेंने बताया कि एसएमएस चिकित्सालय में काक्लियर इम्प्लांट का पृथक से ऑपरेशन थियेटर प्रारंभ कर दिया गया है।

श्री राठौड़ ने बताया कि एक कान की सर्जरी के बाद दूसरे कान की सर्जरी की बारे में चिकित्सकों से इस बारे में विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम में एसएमएस अधीक्षक डॉ.मानप्रकाश शर्मा, डॉ.मोहनीश ग्रोवर, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ.सुनिता अग्रवाल इत्यादि चिकित्सकगण एवं सर्जरी लाभ पाने वाले बच्चे व उनके परिजन मौजूद थे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply