श्रमदान : अमहा तालाब : विधायक,कलेक्टर, एसपी

श्रमदान  : अमहा तालाब : विधायक,कलेक्टर, एसपी

सीधी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप इस वर्ष पूरे प्रदेश में छोटी नदियों के साथ अन्य जल स्रोतों का चयन कर जन सहभागिता से उनके पुनर्जीवन का आह्वान किया गया है।

मुख्य मंत्री के सामाजिक अभियान को मूर्त रूप देने सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने गत् दिनों कलेक्टर सीधी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से गहन चर्चा कर कार्य योजना को अंतिम रूप दिया था।Amaha Talab 1

नदियां जल की सबसे बड़ी संवाहक हैं या हम दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि देश की जल वाहनी है हमारी नदियां। जल के आभाव में जन, जंगल एवं जानवर के समक्ष अस्तित्व का संकट उत्पन्न हो जाता है।

हम शायद यह बात उतनी सिद्त के साथ महसूस नहीं कर पायेंगे लेकिन वह समाज जो जल संकट से जूझ रहा है उसका चेहरा ही उसकी जल विभीषिका की कहानी कह देगा। समझदार वह है जो आनें वाले जल संकट को भांप कर समस्या के समाधान हेतु सकारात्मक प्रयास प्रारंभ कर दे।

जिले के अमहा तालाब के गहरीकरण एवं स्वच्छता को लेकर आज केदार नाथ शुक्लविधायक सीधी,कलेक्टर विशेष गढ़पाले, एसण्पीण् रूचिका जैन जिंदल, सीण्एमण्ओण् मकबूल खाननगर पालिकाकी उपस्थित में सभी स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं शहरवासियों नें श्रमदान से गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया। श्रमदान को मनोबल प्रदान करनें के लिये कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं पुलिस विभाग का दल सैकड़ो की संख्या में सम्मलित हुआ।

श्रमदान और भी उत्साह से तब भर गया जब लगभग 50 बच्चों की टोली श्रमदान में सम्मलित होकर समाज को यह संदेश दिया कि हमारी उम्र तो छोटी है पर हमारे हौसले किसी से कम नहीं। श्रमदानियों द्वारा तालाब से निकाली गई मिट्टी तालाब के किनारे लगे वृक्षों के जड़ो पर डाली गयी जिससे वृक्षों की जड़ों को मजबूती मिले। सभी श्रमदानी अपनें बीच जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनें बीच पाकर उत्साह से भरे रहे।

विधायक केदार नाथ शुक्ल द्वारा सभी श्रमदानियों के साथ जिले के समस्त ग्रामवासियों से आह्वान किया गया कि हम सभी को भी अपनें गांव के स्तर पर प्रत्येक जल स्रोतों की चिंता करनी चाहिये क्योंकि प्रत्येक जल स्रोत चाहे वह कुंये,बावड़ी, पोखर, तालाब, हैंडपम्प या नदी सभी हमारे समाज की पालक हैं।

श्रमदान पर उपस्थित जिला कलेक्टर विशेष गढ़पाले नें हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि जन अभियान परिषद की पहल पर समस्त प्रशासन एवं समाजिक संगठनों को साथ लेकर चलाया जा रहा यह अभियान सभी के लिये प्रेरणादायी है। हम सभी को अपनें व्यक्तिगत जीवन के साथ साथ सामाजिक जीवन में भी योगदान करना चाहिये।

पुलिस अधीक्षक रूचिका जिंदल नें प्रसन्नता व्यक्त करते हुये स्वयं को श्रमदान में सहभागी बनाते हुये कहा कि सभी के साथ एक साथ कार्य करनें से हमें जहां सामाजिक प्रेरणा मिलती है वहीं समाज के बीच समरसता का भाव जागृत होता है।

प्रथम दिवस के इस श्रमदान कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रमदानियों में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता समशेर बहादुर सिंहए इन्द्रवती नाट्य समितिए निरापद संस्थानए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नंण् 2, गांधी बहुउद्देश्यीय समितिए जन सहायक समिति, केशव ग्राम विकास संस्थान, आस्था सर्व जन कल्याण समितिए जयति जन सेवा समिति, समग्र प्रगति सेवा संस्थान, अनन्या बहुउद्देश्यीय विकास समितिए स्वदेश सेवा समिति,ओम शिव बढ़ौरा नाथ सेवा समिति,सद्भावना सेवा समिति,अवध स्मृति ग्रामीण युवा विकास समिति, अटल सेवा समिति भितरी, ममत्व महिला मंडल, आदर्श समग्र विकास संस्थानए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जनकपुर, मणीकूट स्वामी विवेकानन्द समितिए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चमरौहां,निशा बहुउद्देश्यीय समिति, दीनदयाल सेवा समिति हनुमानगढ़,सोसायटी फाॅर एजुकेशन एण्ड वोलेन्ट्री एक्टीविटीए आसिक व्यायाम शाला सीधी,रजिया अजमेरी ख्वाजा समिति परसिली के विभिन्न कार्यकर्ताओं सहित अमहा बस्ती के विभिन्न गणमान्य नागरिक सहित मण्प्रण् जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डाॅण् राजेश तिवारी,विकासखण्ड समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा,अनिल पाठकए सहित रामजी तिवारी,विष्णू सिंह उपस्थित रहे।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
राज्य स्तरीय अधिमान्य
19 अर्जुन नगर,सीधी

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply