• October 20, 2016

शौच से मुक्त –कलस्टर इंचार्ज डोर टू डोर

शौच से मुक्त –कलस्टर इंचार्ज डोर टू डोर

बहादुरगढ़, 20 अक्टूबर — स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)के तहत जिले में चल रहा झिलमिल झज्जर अभियान ग्रामीणों को शौच मुक्त करने की दिशा में सार्थक कदम है। बहादुरगढ़ उपमंडल के गांवों को शौच मुक्त बनाने के लिए कलस्टर इंचार्ज, ग्राम सचिव व प्रेरक निरंतर गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 20-odf-barahi

एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा ने बताया कि झिलमिल झज्जर अभियान में गांव-गांव पहुंचकर जनअभियान के रूप में हर आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कलस्टर इंचार्ज डोर टू डोर संपर्क करते हुए ग्रामीणों में स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं।

बहादुरगढ़ खंड के गांव नूना माजरा, लोवा खुर्द के कलस्टर इंचार्ज एवं सिंचाई विभाग के एसडीई राजेश भारद्वाज ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि झज्जर जिला खुले में शौच मुक्त बने इसके लिए हर आमजन को सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस मुहिम में उल्लेखनीय भूमिका अदा करते हुए घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें।

उन्होंने बताया कि घरों में शौचालय होने से जहां महिलाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगी वहीं गांव का वातावरण भी दूषित नहीं होगा। बराही गांव के कलस्टर इंचार्ज एवं पशुपालन विभाग के एसडीओ डा.मनीष डबास ने गांवों का दौरा करते हुए स्वच्छता बरतने के लिए लोगों को प्रेरित किया। बामडौली, खैरपुर की कलस्टर इंचार्ज एवं सीडीपीओ बीरमति ने कहा कि सभी को मिलजुल कर इस पुनीत अभियान में भागीदार बनना होगा।

उन्होंने कहा कि वे गांवों में महिलाओं से मिल और उन्हें खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में सजग किया। महिलाओं ने कलस्टर इंचार्ज को विश्वास दिलाया कि वे प्रशासन की इस सराहनीय मुहिम में पूरा सहयोग देंगी। बुपनिया गांव के कलस्टर इंचार्ज एवं बीईओ मदनलाल चोपड़ा ने भी गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को खुले में शौच मुक्त अभियान में सहयोग देने की अपील की। खंड समंवयकब्रह्मप्रकाश ने बताया कि ब्लाक में बेहतर ढंग से अभियान को सफलता की ओर ले जाया जा रहा है।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply