• June 23, 2015

शिविर में पहुंचकर राजस्व प्रकरणों का करवायें निस्तारण

शिविर में पहुंचकर राजस्व प्रकरणों का करवायें निस्तारण

जयपुर -न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व सम्बन्धी अनेक कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर उन्हें राहत दी जा रही है। सोमवार को बांसवाडा जिले के ३ उपखण्ड क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणोंं के राजस्व सम्बन्धी  प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

शिविर का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन

जिले के गढी उपखण्ड क्षेत्र  के नवाधरा में आयोजित शिविर में राज्य के  सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री एवं प्रभारी श्री जीतमल खांट ने अवलोकन किया और उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अधिक से अधिक शिविरों में आकर राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण कराएं।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत  पहुचांए।

शिविर में ३५७ से भी अधिक प्रकरणों का हुआ निस्तारण

गढी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत वनाधरा में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में  सीमाज्ञान जानकारी के ९ प्रकरण, नामान्तरकरण के ८४ प्रकरण, खातेदारी के २७ प्रकरण, बटवारा के ४ प्रकरण, शुद्घि के ३ राजस्व नकलों के १९८ प्रकरण, व अन्य ६३ प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

छीछ में ३८१ से भी अधिक प्रकरणों का हुआ निस्तारण

न्याय आपके द्वार शिविरों के तहत सोमवार को  बागीदौरा उपखण्ड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत छीछ  में आयोजित शिविर में राजस्व संबंधित ३८१ प्रकरणों का निस्तारण किया गया । बागीदौरा के उपखण्ड अधिकारी  ने बताया कि शिविर में खाता दुरस्तीकरण १३६ के २८ प्रकरण, धारा ५३ के एक, धारा ८८ के १३ प्रकरण, १८८ के एक प्रकरण, नामान्तरकरण अपील का एक, इजराल के एक प्रकरण, नामान्तरकरण के १३० प्रकरण, खाता विभाजन के ३६ प्रकरण, गैर खाते दारी से खातेदारी से १९ प्रकरण, आदिनांक तक पासबुक ४२ व १०९ राजस्व नकलों का वितरण किया गया।

पडौली राठौड में  ५९८ राजस्व प्रकरणों का हुआ निस्तारण

जिले के घाटोल उपखण्ड क्षेत्र  के पडौली राठौड में आयोजित शिविर  की जानकारी देते हुए उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि शिविर में राजस्व संबंधित २५ नये प्रकरणों को दर्ज किया गया। नामान्तरकरण के  १९५ प्रकरण, बटवारा के २९ प्रकरण, गैर खातेदारी  से खातेदार के ९५ व २५४ राजस्व नकलों का वितरण किया गया।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply