शिक्षित युवा ही समाज व देश को नई ऊर्जा प्रदान कर सकते है : लक्ष्य

शिक्षित युवा ही समाज व देश को नई ऊर्जा प्रदान कर सकते है : लक्ष्य

लखनऊ —— लक्ष्य की लखीमपुर खीरी टीम ने युवाओ के लिए एक कैडर कैम्प उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गांव छिछौना में आयोजित किया| जिसमे गांव के युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया| लक्ष्य टीम ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया |

लक्ष्य युथ कमांडर इं. देवेंद्र कुमार ने युवाओ को शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया| उन्होंने कहा कि अगर युवाओ को एक अच्छा जीवन जीना है तो उनको शिक्षा के महत्व को समझना होगा और उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी|उन्होंने उदाहरण देकर शिक्षा के महत्व को समझाया| उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी शिक्षा को ही जीवन के विकास का एक महत्वपूर्ण मार्ग बताया है|

उन्होंने कहा कि शिक्षा के बलबूते ही बाबा साहेब ने अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवाया और बाबा साहेब को उनकी शिक्षा के लिए विश्व में ज्ञान का प्रतीक माना जाता है | उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर यह सब विपरीत प्रस्थितियो के बावजूद प्राप्त किया | उन्होंने कहा कि हमें इस शिक्षा के मार्ग पर चलना चाहिए, चाहे इस के लिए कितने ही कष्ट क्यों ने उठाने पड़े

लक्ष्य युथ कमांडर शैलेन्द्र आर्या ने कहा कि बहुजन समाज के युवा शिक्षा पर चल कर ही समाज को भी मजबूती दे सकते है| उन्होंने कहा कि किसी भी समाज व् देश की ऊर्जा उसके युवा ही होते है और अगर युवा शिक्षित हैं तो समाज व् देश अच्छा विकास कर सकता है और अगर युवा शिक्षित नहीं है तो समाज व् देश हमेशा ही गरीब बना रहेगा| उन्होंने युवाओ से आवाहन करते हुए कहा कि आओ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रथम मूल मन्त्र शिक्षा को अपनाए तथा अपना व् देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए|

लक्ष्य कमांडर इं. शैलेन्द्र कुमार ने युवाओ को प्रतियोगिता में सफलता के गुर बताये| उन्होंने कहा कि युवाओ को असफलता से घबराना नहीं चाहिए बल्कि और अधिक महनत करके सफलता को प्राप्त करना चाहिए| उन्होंने कहा कि असफलता के कारण बहुजन समाज के युवा हिम्मत हार जाते है और बीच में ही शिक्षा को छोड़ देते है परिणाम स्वरूप विकास के मार्ग से अछूते रह जाते है अर्थात वे जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है| उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढी़ है अंत असफलता को जीवन का अंत न मानकर बल्कि उस पर चढ़ कर सफलता को प्राप्त करे अगर युवाओ में यह सोच पैदा हो जाती है तो उनको कभी असफलता का मुँह भी नहीं देखना पड़ेगा|

बहुजन समाज के इन युवाओ ने लक्ष्य की टीम के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंशा की और उनके साथ मिलकर शिक्षा का प्रचार करने का आश्वासन दिया|

रागिनी चौधरी, कमांडर – लक्ष्य-8887590533
सुमिता संखवार कमांडर-लक्ष्य-9450848838

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply