शिक्षक प्रोत्साहन योजना : 90 शिक्षक पुरस्कृत

शिक्षक प्रोत्साहन योजना : 90 शिक्षक पुरस्कृत

राज्य शासन शिक्षक प्रोत्साहन योजना में पात्र पाये गये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के 90 शिक्षक को पुरस्कृत करेगा। चालू शिक्षा सत्र में 9वीं से 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले चयनित शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। कक्षा 9वीं एवं 10वीं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि ई-पेमेंट के माध्यम से उनके खाते में जमा करवायी जायेगी। इसी तरह कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

योजना में जिन शिक्षक का चयन किया गया है, उनमें बैतूल जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. के 8, सीहोर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. के 10, जबलपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. के 22, उत्कृष्ट विद्यालय हाई स्कूल के 12, देवास जिले के उत्कृष्ट उ.मा.वि. के 27 तथा हाई स्कूल के 11 शिक्षक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक प्रोत्साहन में शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्यापन कार्य करवाने वाले हाई स्कूल के शिक्षकों को 8000 तथा हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। इसके लिये शिक्षक द्वारा पढ़ाये जा रहे विषय की 9 से 12वीं तक की प्रत्येक कक्षा में कम से कम 20 विद्यार्थी अध्ययनरत होकर परीक्षा में शामिल होना जरूरी है।

सामान्य शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या उससे अधिक तथा कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत या अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने चाहिये। उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या उससे अधिक तथा कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत या अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि 8000 रुपये दी जाती है।

सामान्य शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे अधिक एवं कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत या अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में तथा उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे अधिक तथा कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत या अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये दी जाती है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply