शिक्षक दिवस पर लांच : एम-शिक्षा मित्र नाम से मोबाइल एप

शिक्षक दिवस पर लांच : एम-शिक्षा मित्र नाम से मोबाइल एप

राज्य शासन द्वारा शिक्षकों को विभिन्न सेवाएँ तथा शैक्षणिक कार्य संबंधी जानकारी सहज एवं सरल रूप से उपलब्ध करवाने के लिए एम-शिक्षा मित्र नाम से मोबाइल एप को शिक्षक दिवस पर लांच किया गया। शिक्षकों को लाभान्वित करने के लिए एप को विकसित कर नवाचार करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

एनआईसी द्वारा बनाये गए एप में शिक्षकों के लिए कई सुविधाएं दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने इसके लिए एनआईसी के तकनीकी संचालक श्री सुनील जैन और उनकी टीम की न सिर्फ सराहना की बल्कि उन्हें शिक्षक दिवस समारोह में सम्मानित भी किया था।

एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग कर शिक्षक वेतन-पर्ची,  विभिन्न योजनाओं के लिए शाला को भेजी गई राशि,  स्कॉलरशिप, विभागीय आदेश, सर्कुलर, जीपीएफ़ आदि जानकारी आसानी से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षकों को एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और उसका स्टेटस देखने की सुविधा भी प्राप्त होगी। एप का उपयोग छुट्‌टी का आवेदन भेजने तथा ई-अटेंडेंस के लिए भी किया जाएगा।

एप को डाउनलोड कर शिक्षक और अधिकारी एक दूसरे को फ्री में एसएमएस कर सकेंगे। यही नहीं  एप डाउनलोड करने वालों को 200 एसएमएस फ्री भेजने की सुविधा भी रहेगी। शिक्षकों को जिन अधिकारियों के मोबाइल नंबर नहीं मालूम होंगे, उन्हें उनके पद से एसएमएस करने की सुविधा एप में दी गई है। एप पर अन्य सेवाएँ आगामी माह में विकसित की जायेंगी।

शिक्षक एप को एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। एजुकेशन पोर्टल में कार्य करने के लिए जारी यूजरनेम तथा पासवर्ड का उपयोग कर एप पर लॉगिन किया जा सकेगा। प्राचार्य, हेडमास्टर, शाला प्रभारी सभी शिक्षक के मोबाइल नंबर एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिये गए है। जिन शिक्षकों को उनके पासवर्ड ज्ञात नहीं है, उन्हे उनका पासवर्ड एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकृत उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply