• March 24, 2017

शहीदों को श्रंद्धाजलि-संग्रालय बनाने की मांगः- कांग्रेस नेता दीपक देशवाल

शहीदों को  श्रंद्धाजलि-संग्रालय बनाने की मांगः- कांग्रेस नेता दीपक देशवाल

झज्जर (पत्रकार गौरव शर्मा)—–झज्जर जिले के गाँव दुल्हेड़ा में शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। दुल्हेड़ा गाँव में कांग्रेस युवा नेता दीपक देशवाल कार्यालय पर वीरवार को कार्यकर्ताओ संग शहीदों को पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया गया।
1
कांग्रेस महासचिव दीपक देशवाल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों को नमन करने वाले लाखों और करोड़ों है, उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि लेकिन आज तक शहीदों को शहीद का दर्जा नही मिला है। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सुर वीरों ने हँसते हँसते देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी।

इन योद्धाओं की वजह से आज हम खुले आसमान में साँस ले रहे है। इन शहीद वीरों ने हमे आजादी दिलाई है। लेकिन अब समय आ गया जब हम सभी मिलकर ऐसे योद्धाओं को सरकार से डाक्यूमेंट में शहीद का दर्जा दिलवाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इन शहीदों को पहचान सके।

दीपक देशवाल ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को शहीदों के नाम से प्रत्येक जिले व ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग संग्रालय बनाने चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वस्थ रहकर युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें।

इस अवसर पर समाजसेवी जयकिशन देशवाल, कोच हवा सिंह, ललित दुल्हेड़ा, प्रदीप दौलताबाद, धर्म, प्रवेश, यशदीप, सोनू आदि मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply