- July 6, 2016
वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की बैठक : दो सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की बैठक में टीकमगढ़ और मंदसौर जिले के लिये दो सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति दी गयी। इन योजनाओं से करीब 96 हजार 400 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
पहली सिंचाई योजना में बानसुजारा परियोजना की बायीं तट मुख्य नहर पर रिजर्वायर का निर्माण कर उच्च दाब युक्त भूमिगत पाइपलाइन से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली द्वारा किसानों के खेतों तक जल-प्रदाय किया जायेगा।
इस योजना से टीकमगढ़ जिले की तीन तहसील बलदेवगढ़, खरगापुर और जतारा के 211 गाँव में 75 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इससे 48 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इसी तरह गांधी सागर बाँध और रेवा बेराज से जल उदवहन कर दबाव युक्त पाइप लाइन द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से किसानों के खेतों तक जल-प्रदाय किया जायेगा। इस योजना से मंदसौर जिले की भानपुरा और गरोठ तहसील में 21 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
बैठक में जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री आर.एस.जुलानिया, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश वैश्य, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी.मीणा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव उपस्थित थे।