• August 15, 2020

वृक्षारोपण के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस

वृक्षारोपण के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस

प्रतापगढ़–(अलिमुद्दीन कुरैशी)—-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं आलोक सुरोलिया-माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) प्रतापगढ़ के मार्गनिर्देशन में प्रतापगढ़ न्यायाक्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु महा अभियान का आगाज़ आज स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त 2020 के राष्ट्रीय पर्व पर किया गया।

आयोजित स्वाधीनता दिवस के समारोह के साथ अभियान के तहत जिला न्यायक्षेत्र के सभी न्यायालय, ए0डी0आर0 सेन्टर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आग़ाज किया। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के हाथों हुआ। जहां सचिव वैष्णव ने समस्त स्टाॅफ के साथ पौधारोपण किया।

इस जन कल्याणकारी एवं राष्ट्रहितकारी अभियान हेतु सचिव श्री वैष्णव द्वारा समस्त स्वयं सेवी संस्थाएं एवं संगठन, पी.एल.वी.,स्वैच्छिक कार्यकर्ता, लीगल सर्विसेज़ क्लिनिक, स्थानीय निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं समस्त राजकीय कार्यालयों, जैल व समस्त आश्रय ग्रह, संस्थान या संगठन जो महा अभियान से जुड़ने के इच्छुक है, ऐसे व्यक्तियों से राष्ट्रहित एवं मानव कल्याण हेतु अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।

अभियान के दौरान जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण के दौरान जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष ललित शुक्ता के साथ समस्त पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने अपने हाथों से पौधारोपण किया एवं मौजूद समस्त न्यायिक कर्मचारीण, अभिभाषकगण सहित रोपित पौधों के संरक्षण व देखभाल हेतु संकल्प लिया।

आयोजित स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोश्यल डिस्टेंसिग, मास्क, सेनेटाईजर का अक्षरशः पालन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट परमवीर सिंह चैहान, प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव, सीजेएम लक्ष्मणराम विश्नोई, एसीजेएम प्रतापगढ विक्रम सांखला, एसीजेएम अरनोद श्रीमती कुमकुमसिंह, मुंसिफ मजिस्ट्रेट कृष्णकांत अहारी आदि न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यायिक कर्मचारीगण, तैनात समस्त होमगाडर््स एवं प्राधिकरण स्टाॅफ ने महती भूमिका का निर्वहन किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply