विश्व योग दिवस – पतंजली योग समिति

विश्व योग दिवस – पतंजली योग समिति

प्रतापगढ़ 26.05.17-(दिलीप शर्मा) ——-विश्व योग दिवस की तैयारी के लिये पतंजली योग समिति व भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं द्वारा उपखण्ड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक योग कराने के लिये तैयारियां व योग शिविर लेने का अभियान चल पड़ा है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ नगर परिषद के सौजन्य से पांच दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर नगर परिषद पार्क में प्रातः 05ः30 से संचालित किया जा रहा है।1

योग शिक्षक तरूणदास वैरागी, भागीरथ जोशी, परमेश्वर सेन, अजयसिंह, संजय टांक रेखा माली, हेमलता गोड सोनू चैहान आदि योग शिक्षक सहयोग दे रहे है। इसी क्रम में स्काउट गाईड बालिका शिविर कन्या विद्यालय में राजेन्द्रसिंह व शैलेन्द्र मेहता के सहयोग से 112 बालिकाओं को योग का प्रशिक्षण दिया गया।

पतंजली के योग शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय के एनसीसी केडेट्स को भी योग दिवस की तैयारी हेतु पतंजली के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया। एससीसी प्रभारी प्रो0 मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि पतंजली योग समिति के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय में आगामी तीन दिवस तक योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पूरे नगर में योग के प्रति जागरूकता व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का वातावरण पतंजली योग समिति व भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है।

मुख्य योग प्रशिक्षक व लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी ने बताया कि 21 जून के पूर्व विभिन्न विभागों, विभिन्न संगठनों, विभिन्न समूहों के साथ समन्वय स्थापित कर दो-दो दिन के योग प्रशिक्षण शिविर, संगोष्ठियां आदि की जावेगी। उपखण्ड मुख्यालयों पर भी योग शिक्षकों का सम्मेलन रखा जावेगा।

मोबाईल नम्बर (मुख्य योग प्रशिक्षक व लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी 9414396892)

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply