विश्व पर्यावरण दिवस—जेम आफ इंडिया रमेश गोयल

विश्व पर्यावरण दिवस—जेम आफ इंडिया रमेश गोयल

1वरण प्रेरणा’ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गोयल ने विडियो क्लिप द्वारा सोशल मिडिया (फेसबुक, व्हटसअप आदि) के माध्यम से हजारों लोगों को पर्यावरण की जानकारी दी और प्रेरित किया।

पर्यावरण प्रेरणा के तत्वावधान में (हरियाणा) में सिरसा शाखाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भादरा पार्क में पौधारोपण किया गया। प्रान्तीय महासचिव अजेश जैन के नेतृत्व में जींद में न केवल पौधारोपण किया गया बल्कि तुलसी सहित 1000 पौधे बांटे गए। श्री गंगानगर (राजस्थान) में श्री नरेश चमडि.या के सौजन्य में पौधारोपण किया गया।

राेहणी (दिल्ली) में प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 आराधना शर्मा की अध्यक्षता में पार्षद ऋतु गोयल के संयोजन में विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वेस्टेज को खाद में परिवर्तित करने पर चर्चा हुई जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोयल ने भी सम्बोधित किया। (उ0प्र) के लखनऊ में नन्द किशोर वर्मा व सिकन्दराबाद में सतीश गर्ग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उल्लेखनीय है कि 2007 में स्थापित पर्यावरण को समर्पित संस्था की गतिविधियां राष्ट्रव्यापी हो गई हैं तथा निरन्तर प्रसार हो रहा है। पर्यावरण के किसी भी क्षेत्र में रूचि रखने वाला व्यक्ति संस्था का सदस्य बन सकता है।

संस्थापक श्री रमेश गोयल प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता तथा पर्यावरणविद् हैं और उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनकी ‘‘बिन पानी सब सून पुस्तक’’ के अलावा जल चालीसा, जिसकी 40 हजार प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं, जल संरक्षण का पूर्ण सन्देश है। तीन लाख से अधिक बंट चुकी विज्ञप्तियां तथा 1000 से अधिक प्रेरक बैनर ने उन्हें व संस्था को राष्ट्रव्यापी मान्यता प्रदान की है।

रमेश गोयल , हरियाणा जल स्टार अवार्ड, डायमंड आफ इंडिया अवार्ड, सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड, जेम आफ इंडिया अवार्ड सहित अनेक बार सम्मानित किए जा चुके हैं।

19-21 मई को गुरुग्राम में मीट रमेश गोयल कार्यक्रम के शुभारम्भ से वहां इस वर्ष लाखों लीटर वर्षाजल हारवैस्टिंग होगा। पूरे हरियाणा व दिल्ली के लिए वे प्रयास कर रहे हैं।

जल स्टार रमेश गोयल
राष्ट्रीय अध्यक्ष, पर्यावरण प्रेरणा
24 प्रथम तल,ओल्ड राजेंद्र नगर मार्केट,नई दिल्ली—110060

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply