• September 25, 2017

विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान–5 हजार से अधिक दिव्यांगजन

विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान–5 हजार से अधिक दिव्यांगजन

जयपुर, 25 सितम्बर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में सोमवार से विशेष कैम्प आरंभ हुए।

सोमवार को को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईदगाह में आयोजित कैम्प में वार्ड 67, 68 एवं 86 से सम्बंधित कच्ची बस्तियों में रहने वाले दिव्यांगजनों के साथ ही वार्ड 67 के तहत आने वाली कच्ची बस्तियों गोटे वालो की बगीची, आमागढ़ कच्ची बस्ती, शक्तिनगर, गोवर्धनपुरी एवं सूर्यनगर कच्ची बस्ती क्षेत्र के दिव्यांगजनों को लाभांवित किया गया।

इसी प्रकार वार्ड 68 की ईदगाह कच्ची बस्ती, लबलबी कोठी, करीम कालोनी एवं रीछ बंदर कालोनी तथा वार्ड 86 के तहत बासबदनपुरा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को भी इस कैम्प के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकरण के साथ-साथ भामाशाह व आधार पंजीयन से संबंधित सेवाएं प्रदान की गई।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि यूनीक आईडी के लिए दिव्यांगजनों के आनलाईन पंजीकरण के लिए वार्डवार कैम्पों में गत 11 सितम्बर से अब तक 5 हजार 135 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया है। इनमें 2 हजार 489 दिव्यांगजनों को पंजीकरण, 1484 को आधार तथा 1162 को भामाशाह पंजीयन से संबंधित सेवाएं प्रदान की गई है।

मंगलवार के शिविर का कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि मंगलवार (26 सितम्बर) को सत्यसाई कालेज फोर वूमन, जवाहर नगर में वार्ड 62 (जवाहर नगर टीला नम्बर 1 से 7) तथा वार्ड 61 (सिन्धी कॉलोनी कच्ची बस्ती एवं जवाहर नगर) के लिए विशेष शिविर आयोजित होंगे।

मंगलवार को ही सोमेश्वरी स्कूल में वार्ड 60 क्षेत्र से सम्बंधित झालाना बाईजी की कोठी ए व बी, इन्दिरा कालोनी कच्ची बस्ती व गुरू तेग बहादुर कच्ची बस्ती तथा वार्ड 51 की झालानी तलाई कच्ची बस्ती, झालाना महल कच्ची बस्ती एवं कुण्डा कच्ची बस्ती के लिए कैम्प लगेंगे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply