विभागीय योजनाओें की समीक्षा बैठक

विभागीय योजनाओें की समीक्षा बैठक

जयपुर————–ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी श्री धनसिंह रावत ने बुधवार को उदयपुर जिले की सेमारी पंचायत समिति के सभागार में विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की।

श्री रावत ने सरकारी योजनाओं से जुड़े एवं अन्य विभागीय कार्याे को समय पर पूर्ण करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों की प्रगति पर समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रावत ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन के हित से जुड़े कार्याे को प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण करें।
बैठक में जिले के प्रभारी सचिव डॉ.सुबोध अग्रवाल, जिला श्री कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी सहित सेमारी ब्लॉक के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित करें

प्रभारी मंत्री श्री रावत ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़े अधिकारियों से कार्याे का फीडबैक लेते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्हेांने कहा कि अभियान से जुड़े कार्याे को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। श्री रावत ने कहा कि जिन कार्याे का टेण्डर नहीं हुआ है, उन कार्याे को पंचायत के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सहित मौजूद अतिथियों एवं संबंधित अधिकारियों ने क्षेत्र में जल स्वावलम्बन रथ एवं कठपुतली के माध्यम से किये जा रहे एमजेएसए के कार्याे के प्रचार-प्रसार का अवलोकन किया और विस्तार से चर्चा की।

न्याय आपके द्वार व पट्टा वितरण शिविर से अधिकाधिक लोगों को जोड़ें

प्रभारी मंत्री श्री रावत ने जिले में चल रहे न्याय आपके द्वार एवं पट्टा वितरण अभियान की प्रगति पर समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इन शिविरों को आमजन के हित में बताते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने लोक अदालत शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकरणों का आपसी समझाईश से निराकरण कराते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

व्यक्तिगत लाभ के कार्यों पर दे जोर

प्रभारी मंत्री ने नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्याे की समीक्षा करते हुए इन कार्याे में व्यक्तिगत लाभ के कार्याे को अधिक महत्व देकर तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही केटल शेड, गोट शेड आदि विकास कार्याे को नरेगा के माध्यम से पूर्ण कराने को कहा।

बिजली व पानी की सुलभता हों

रावत ने आमजन की मूलभूत सुविधा बिजली व पानी की सुलभता पर जोर दिया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बिजली एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी अधिकारियों से कहा कि इस क्षेत्र की अधिकांश जनता पेयजल हेतु हैण्डपम्प पर निर्भर है, ऎसे में बंद पड़े हैण्डपम्पों की मरम्मत करा उन्हें शीघ्र चालू कराएं।

उन्होंने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं कृषि प्रधान क्षेत्र होने से पर्याप्त मात्रा में बिजली के साथ जल की सुलभता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अन्य विकास कार्याे पर हुई चर्चा

बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागीय कार्याे पर भी चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने शिक्षा के सुदृढीकरण, नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शिक्षा विभाग की योजनाओं से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने, चिकित्सा के क्षेत्र में आदर्श पीएचसी के साथ हरसम्भव सुविधा मुहैया कराने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रिन्यान्यन पर जोर देने के निर्देश दिए।

बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क कार्य में गुणवत्ता नहीं मिलने की शिकायत पर प्रभावी मंत्री ने इसकी जांच के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतते हुए इन कार्याे को निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की पूर्ण जानकारी के साथ योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने एवं विभिन्न लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गए।

बलुआ में एमजेएसए कार्याे का किया उद्घाटन

श्री रावत एवं अतिथियों ने बुधवार को सेमारी के बलुआ क्षेत्र में एजेएसए के तहत 4 लाख से अधिक राशि से निर्मित विभिन्न जल संरचनाओं का विधिवत् पट्टिका अनावरण कर उद्घाटन किया। इन संरचनाओं में जल संरक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन संरचनाओं के दोनों ओर व्यापक वृक्षारोपण करने को भी कहा।

प्रभारी मंत्री ने किया श्रमदान

प्रभारी मंत्री ने बुधवार को सेमारी के सदकड़ी (उपलाफला) में एनीकट मरम्मत व डिसिल्टिंग कार्यों का अवलोकन कर श्रमदान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी सहित, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रवासियों ने भी श्रमदान किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने सड़क की समस्या रखी, जिस पर प्रभारी मंत्री ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का अवलोकन

प्रभारी मंत्री ने सेमारी के सुरखण्ड खेडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भगवान लाल पिता मोडजी के निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया। इस योजना के तहत भगवान लाल को एक लाख 20 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान का महत्व समझाते हुए आवास में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करने को कहा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply