• July 3, 2017

विधायक से आटो मोबाइल एसोसिएशन प्रतिनिधि की मुलाकात

विधायक से आटो मोबाइल एसोसिएशन प्रतिनिधि की मुलाकात

बहादुरगढ़, 3 जुलाई– बहादुरगढ़ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (रजि.) का प्रतिनिधिमंडल प्रधान रोहतास डागर के नेतृत्व में विधायक नरेश कौशिक से मिला। विधायक कौशिक ने प्रतिनिधिमंडल से उनके हितों को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की और हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया। 03 MLA BHG

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने बहादुरगढ़ आटोमोबाइल एसोसिएशन को पूरा सहयोग दिया है। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान रोहताश डागर ने विधायक को ऑटो मार्केट की जमीन के वाजिब रेट रखने व सीवर, पानी, सड़क आदि विकास कार्य जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया।

विधायक ने कहा कि जल्द ही जमीन के रेट तय हो जाने पर शीघ्र से शीघ्र ऑटो मार्केट की जमीन पर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे और आश्वासन दिया कि मैं अपने स्तर पर जमीन के वाजिब दाम लगवाने का पुरजोर प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑटो मार्केट का शिलान्यास व पौधरोपण किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि मेरी तरफ से पूरा-पूरा प्रयास होगा कि दूकान केवल उसी व्यक्ति को मिले जो कि ऑटो मार्किट का असली सदस्य हो और स्पेयर पार्ट डीलर का कार्य या रिपेयरिंग का कार्य करता हो और इस कंडीशन को पूरी करने वाला कोई भी दुकानदार वंचित न रह पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस मौके पर वरिष्ठ उप प्रधान राधे श्याम जांगड़ा, उप प्रधान अंतर सिंह सैनी, महासचिव गजेंद्र सिंह सांगवान, कोषाध्यक्ष रविंदर गुप्ता, शादी लाल, सोनू जिंदल, मिस्त्री पप्पू सैनी, प्रीत जून व् राहुल गोयल आदि लोग मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता ने बताया कि विधायक नरेश कौशिक ऑटो मार्केट के कार्य को तहेदिल से रुचि लेकर कर रहे हैं। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से विधायक का आभार जताया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply