- October 13, 2015
वित्त निगम के निदेशक मण्डल : महत्वपूर्ण निर्णय
जयपुर – राजस्थान वित्त निगम के निदेशक मण्डल की बैठक में निगम ने अपने व्यवसाय में वृद्घि के लिए कई निर्णय लिये है जिनमें ब्याज दर में 2 प्रतिशत तक की कटौती महत्वूपर्ण है। निगम ने सोलर पावर प्रोजेक्ट को भी वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु अपनी नई ऋण योजना शुरू की है जिसके अन्तर्गत निगम राजस्थान में स्थापित होने वाले सोलर पावर प्रोजेक्ट को ऋण सहायता उपलब्ध करायेगा।
इसी तरह निगम ने युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में संशोधन करने के उपरान्त ऋण पत्रावलियां पात्रा उद्यमियों से मांगी थी जिसके अन्तर्गत मात्र गत दो महीनों में 63 पत्रावलियां लगभग 72 करोड़ की प्राप्त हुई है जिन पर स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।
निगम ने जोधपुर के उद्यमियों की मांग को देखते हुए निगम ने जोधपुर में पुन: एक शाखा “जोधपुर द्वितीय” के नाम से शुरू कर दी है जो जोधपुर के उद्यमियों के साथ साथ जैसलमेर जिले के उद्यमियों को भी ऋण सहायता उपलब्ध करायेगी।
निगम ने अपनी योजनाओं की जानकारी उद्यमियों तक पहुंचाने हेतु विभिन्न औद्योगिक संघों से मिलकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें उद्यमियों को निगम की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया। निगम की ओर से कार्यशाला के दौरान राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगों को दी जा रही विभिन्न छूटों की जानकारी प्रदान दी गयी। निगम की ओर से युवाओं को औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित करने हेतु निगम ने इंजिनियिरिंग एवं मैनेजमेन्ट कॉलेजों में सेमीनार आयोजित कर छात्रों को अपने स्वयं के उद्योग लगाने हेतु पे्रेरित भी किया व निगम ने विभिन्न ऋण योजनाओं के विषय में अवगत कराया।
—-