• September 7, 2016

” वित्तीय धोखाधड़ी अनुसंधान ’’

” वित्तीय धोखाधड़ी अनुसंधान ’’

जयपुर 7 सितम्बर। आमजन के साथ होने वाली विभिन्न प्रकार की ’’वित्तीय धोखाधड़ी के अनुसंधान’’ के विभिन्न पहलूओं पर केन्दि्रत दो दिवसीय कार्यशाला 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित होगी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सीआईडी (अपराध शाखा) श्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस एवं सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन महानिदेशक पुलिस, राजस्थान श्री मनोज भट्ट करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि उद्घाटन के पश्चात पहला सत्र ’’साईबर धोखाधड़ी’’ विषय पर होगा जिसे स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री कपिल गर्ग सम्बोधित करेंगे। “लेखांकन में धोखाधड़ी” विषयक सत्र को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो हैदराबाद के संयुक्त निदेशक श्री ए.वाई.वी कृष्णा, ’’क्रेडिट कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी’’ विषयक सत्र को महानिरीक्षक पुलिस आयोजना एवं कल्याण श्री राजेश निर्वाण व ’’बैकिंग धोखाधड़ी’’ विषयक सत्र को महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेन्ज श्री हेमन्त प्रियदर्शी सम्बोधित करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि 9 सितम्बर को ’’सामान्य बीमा धोखाधड़ी’’ से जुडे पहले सत्र को ओरियन्टल इन्श्योरेन्स के मुख्य सर्तकता अधिकारी श्री राकेश कुमार, ’’हवाला कारोबार’’ से जुडे़ सत्र को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष निदेशक श्री योगेश गुप्ता, ’’गैर व्यावसायिक कम्पनियां’’ सत्र को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक प्रियदर्शी एवं ’’मल्टी लेवल मार्केटिंग के द्वारा धोखाधड़ी’’ पर आयोजित सत्र को भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत अधिकारी श्री बलविन्द्र सिंह सम्बोधित करेंगे।

कार्यशाला में राजस्थान पुलिस की सभी रेन्ज व पुलिस मुख्यालय सहित विभिन्न शाखाओं के पुलिस उपाधीक्षक और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के चुनिन्दा अधिकारी भाग लेंगे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply