• July 31, 2017

विकास की बहुद्देश्यीय एवं यादगार पहचान कायम करें – उच्च शिक्षा मंत्री

विकास की बहुद्देश्यीय एवं यादगार पहचान कायम करें – उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर———–उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द की धरोहरों के संरक्षण तथा पर्यटन विकास के लिए समन्वित कार्ययोजना बनाकर काम करने और राजसमन्द की विरासत के बारे में देश-दुनिया में नई पहचान कायम करने पर बल दिया है और कहा है कि इस दिशा में हर स्तर पर बहुद्देश्यीय प्रयास किए जा रहे हैं।
1
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द की प्राचीन विरासतों का अवलोकन करने के बाद अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और इसमें राजसमन्द के बहुविध विकास और पर्यटन की दृष्टि से संभावित कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए समुचित दिशा-निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा मंत्री ने ऎतिहासिक विरासतों के मौलिक स्वरूप को अक्षुण बनाए रखते हुए इन स्थलों को श्रद्धा एवं पर्यटन की दृष्टि से जनोपयोगी बनाए जाने की आवश्यकता जताई और कहा कि प्राचीन विरासतों के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए इन स्थलों के लिए विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना जरूरी है। इन स्थलों से जुड़े मार्गों को पथिकों एवं सैलानियों के लिए उपयुक्त स्वरूप दिया जाना जरूरी है। विकास की प्रक्रिया में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग से भी सभी प्रकार का तकनीकि सहयोग लिया जाना चाहिए।

उन्होंने रूठी रानी महल तक बेहतर सम्पर्क सड़क, उपयुक्त वाकिंग पाथ, अन्नपूर्णा माताजी मन्दिर तक कच्चे रास्ते को पक्का कराने, द्वार के रेस्टोरेशन, बिजली व्यवस्था, साईट सीन व व्यू पोइंट चिह्नित करने आदि पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए योजना बनाएं।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने वन विभाग के अधिकारियों से नैसर्गिक वन सम्पदा और वन विकास एवं विस्तार योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि घने वनीय क्षेत्रों में इको टूरिज्म गतिविधियों के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएं। राजसमन्द जिले में इस दिशा में असीम संभावनाएं हैं जिन्हें आकार दिया जाना चाहिए ।

श्रीमती माहेश्वरी ने राजसमन्द के पर्यटन विकास एवं धरोहरों के संरक्षण से संबंधित दस्तावेजों और फाईलों, मानचित्रों आदि का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को समझाया और निर्देश दिए।

बैठक में नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल, उप सभापति श्री अर्जुन मेवाड़ा, समाजसेवी श्री महेश आचार्य, नगर परिषद के आयुक्त श्री बृजेश राय, वन विभाग के अधिकारी श्री आईपीएस मथारू सहित वन विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने चर्चा में हिस्सा लिया।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply