• June 5, 2017

सफाई अभियान — “क्लिन एण्ड ग्रीन ऐसोसिऐसन

सफाई अभियान — “क्लिन एण्ड ग्रीन ऐसोसिऐसन

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)——–बहादुरगढ़ के वार्ड -19, अग्रवाल कॉलोनी मे पार्षद कविता गोयल व पति राजेश गोयल और अग्रवाल कॉलोनी के नागरिको ने बडे सतर पर “क्लिन एण्ड ग्रीन ऐसोसिऐसन” के साथ मिल कर सफाई अभियान चलाया गया ।1

इस अभियान के तहत वार्ड में गलियों के अंदर व मेन नाहर -नाहरी रोड नियर फ्लाई ओवर पर सफाई की गई । कचरे की बदबू से गुजरने वाले लोगों व कॉलोनी के लोगों को परेशान होना पडता था।

सफाई अभियान में JCB मशीन व ट्रैक्टर-ट्रोलीयों का सहयोग लिया गया । अग्रवाल कॉलोनी में क्लिन एण्ड ग्रीन ऐसोसिऐसन, अग्रवाल रेजिडेंस वेलफेयर ऐसोसिऐसन व अग्रवाल पार्क सुधार समिति ने भी बहुत सहयोग दिया साथ साथ हमारे सफ़ाई अभियान में पूरे जोश के साथ यहा के नागरिको ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया और जम कर सफाई की।

पार्षद कविता गोयल ने कॉलोनी के लोगो से अपील की है कि जहां तक संभब हो जूट या कपडे के थैलो का उपयोग करे क्योंकि प्लास्टिक की थैली नाली व सिवरेज की व्यवस्था को जाम कर देती है। प्लास्टिक थैली मुक्त अभियान से वार्ड को प्लास्टिक की थैलीयो से मुक्त करेगी।

पार्षद कविता गोयल ने पूरे दिल और जोश के साथ सफ़ाई अभियान में हिस्सा लेने वाले कॉलोनीवासियो सतप्रकाश गर्ग, राजीव गोयल, राजेश सिंघल, उमेश अग्रवाल, आशु मितल, जगदीश प्रसाद गर्ग, रविन्द्र गुप्ता, M.G मित्तल, पंकज गर्ग, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल,सुदेश गोयल,मोहित गोयल, निकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता,तुषार गोयल, विनोद बंसल के साथ क्लीन एंड ग्रीन ऐसोसिऐसन, अग्रवाल रेजिडेंस वेलफेयर ऐसोसिऐसन व अग्रवाल पार्क सुधार समिति का आभार व्यक्त करती है!

बीजेपी -स्वच्छ्ता अभियान —–बहादुरगढ़ शहर में भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल और वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह शेखावत के नेतृत्व मे नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ नजदीक दैनिक भास्कर ऑफिस से बस स्टैंड तक सुबह 7 बजे भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत और पार्टी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी अल्पकालिक बूथ विस्तार योजना तथा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।1 लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल विशेष स्वच्छता अभियान के तहत पूरे देश में सफाई और पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चैयरमैन पंकज गर्ग, पार्षद मोनिका गजानन्द गर्ग, पार्षद रमिता सुरेंद्र चुघ, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा,महामंत्री विजय शेखावत, राजेश मकड़ौली, मण्डल उपाध्यक्ष नरेंद्र लोहचब, मीडिया प्रभारी सतबीर चौहान, आर.बी.गौड़, संदीप दहिया,प्रदीप दलाल,भानु प्रताप, कृष्ण लोहचब, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य शमशेर भुक्कल,अरुण कुमार, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तरुण वशिष्ठ, महामंत्री संदीप चौहान उर्फ पौलु,प्रशांत गुप्ता, प्रवीण अरोड़ा,संदीप गुलिया, भोलू,विनोद चौहान, दीपक चौहान, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री अनिल कुमार,मनोज कुमार, रविन्द्र गुप्ता,आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम भाग लिया।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply