वाराणसी और मदुरई को जोड़ने वाले तीन खंडों को बेहतर और चौड़ा करने के लिए सीसीईए की मंजूरी

वाराणसी और मदुरई को जोड़ने वाले तीन खंडों को बेहतर और चौड़ा करने के लिए सीसीईए की मंजूरी
नई दिल्ली  – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 के सुल्तानपुर-वाराणसी खंड को चार लेन का बनाए जाने को मंजूरी दे दी है।
इस निर्णय से वाराणसी से लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा। इस 138 किलोमीटर लंबे खंड पर करीब 3,800 करोड़ रुरुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने उत्तर प्रदेश में राजमार्ग संख्या 29 के खंड को भी चार लेन का किए जाने निर्णय किया है। इससे क्षेत्रीय स्तर पर आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

क्षेत्र व सीमाई इलाकों में लोगों और साजो-सामान को लाने ले जाने में इससे काफी सहूलियत हो जाएगी। 200 किलोमीटर के इस खंड को चौड़े किए जाने में करीब 4,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

एक अन्य निर्णय में सीसीईए ने तमिलनाडु में मदुरै को रामनाथपुरम से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 को भी चार लेन का बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। 115 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर कुल 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ठेका दिए जाने के बाद इस परियोजना के ढाई साल में पूरा होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के इस खंड के विकास का निर्णय तमिलनाडु के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के मद्देनजर लिया गया है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply