- April 10, 2015
वाराणसी और मदुरई को जोड़ने वाले तीन खंडों को बेहतर और चौड़ा करने के लिए सीसीईए की मंजूरी
इसके अलावा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने उत्तर प्रदेश में राजमार्ग संख्या 29 के खंड को भी चार लेन का किए जाने निर्णय किया है। इससे क्षेत्रीय स्तर पर आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
क्षेत्र व सीमाई इलाकों में लोगों और साजो-सामान को लाने ले जाने में इससे काफी सहूलियत हो जाएगी। 200 किलोमीटर के इस खंड को चौड़े किए जाने में करीब 4,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
एक अन्य निर्णय में सीसीईए ने तमिलनाडु में मदुरै को रामनाथपुरम से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 को भी चार लेन का बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। 115 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर कुल 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ठेका दिए जाने के बाद इस परियोजना के ढाई साल में पूरा होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के इस खंड के विकास का निर्णय तमिलनाडु के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के मद्देनजर लिया गया है।