- September 1, 2016
वानरों को मारने पर वन विभाग देगा तीन सौ रुपये — अब वानरों पर भी रहम नहीं
हिमाचल प्रदेश ———– जिन क्षेत्रों में वानरों को पीड़ांक जन्तु घोषित किया गया है, वहां पर जंगलों से बाहर वानरों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग हर एक वानर के मारने पर 300 रुपये की राशि प्रदान करेगा।
यह जानकारी आज यहां वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने देते हुए कहा कि वनों के बाहर वानरों की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश की 38 तहसीलों व शिमला शहर में वानरों को पीड़ाक जन्तु घोषित किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित वन मण्डलाधिकारी, ए.सी.एफ. एवं वन परिक्षेत्राधिकारी की कमेटी गठित की गई है, जो इस तरह के दावों को सत्यापित करेगी।