वर्ष 2014-15 के दौरान कुल 628 मेगावॉट की निजी क्षेत्र की वृहद ऊर्जा परियोजनाएँ पूर्ण

वर्ष 2014-15 के दौरान कुल 628 मेगावॉट की निजी क्षेत्र की वृहद ऊर्जा परियोजनाएँ पूर्ण

राज्य शासन की निवेशक-मित्र नीतियों के फलस्वरूप प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान कुल 628 मेगावॉट की निजी क्षेत्र की वृहद ऊर्जा परियोजनाएँ पूर्ण हुई हैं। इनमें 458 मेगावॉट की पवन ऊर्जा तथा 170 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएँ शामिल हैं। इन निजी क्षेत्र की परियोजनाओं पर कुल 4,310 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है। इसमें से पवन ऊर्जा पर 3,100 करोड़ तथा सौर-ऊर्जा परियोजना की स्थापना पर 1,210 करोड़ की राशि व्यय हुई है।

पवन परियोजनाओं में मंदसौर जिले में 700 करोड़ की निवेश राशि से 100.5 मेगावॉट क्षमता की परियोजना पूर्ण हुई है। मंदसौर जिले में ही 300 करोड़ राशि से 43.5 मेगावॉट तथा 325 करोड़ राशि से 46 मेगावॉट, बैतूल जिले में 200 करोड़ रूपये राशि से 28.50 मेगावॉट तथा 350 करोड़ राशि से 49.5 मेगावॉट, देवास जिले में 500 करोड़ राशि से 72 मेगावॉट तथा 210 करोड़ राशि से 30 मेगावॉट, आगर जिले में 310 करोड़ राशि से 44 मेगावॉट तथा रतलाम जिले में 205 करोड़ निवेश राशि से 29.40 मेगावॉट क्षमता की परियोजना पूर्ण हुई है।

सौर-ऊर्जा परियोजनाओं में मंदसौर जिले में 350 करोड़ राशि के निवेश से 50 मेगावॉट, रतलाम में 210 करोड़ राशि से 30 मेगावॉट, आगर में 300 करोड़ राशि से 40 मेगावॉट तथा श्योपुर जिले में 350 करोड़ राशि के निवेश से 50 मेगावॉट क्षमता की परियोजना पूर्ण हुई है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply