• April 11, 2015

चीन और भारत के बीच पूर्वी सीमा को लेकर सीमा विवाद – चुनयिंग

चीन और भारत के बीच पूर्वी सीमा को लेकर सीमा विवाद – चुनयिंग

बीजिंग , अप्रैल १० : चीन ने गुरुवार को स्वीकार किया है कि भारत की पूर्वी सीमा पर दोनों देशों के बीच कुछ विवाद हैं। साथ ही चीन ने सीमा विवाद के समाधान के लिए भारत के साथ सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने गुरुवार को कहा कि यह एक सच्चाई है कि चीन और भारत के बीच दोनों देशों की पूर्वी सीमा को लेकर सीमा विवाद है।136

उन्होंने कहा कि चीन-भारत सीमा विवाद पर चीन का पक्ष सुसंगत और स्पष्ट है। सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने चाहिए और सीमा को लेकर बातचीत में लगातार प्रगति लाने के लिए माहौल बनाना चाहिए। हुआ ने कहा कि चीन हमेशा से भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने को लेकर सकारात्मक रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले वर्ष सितंबर में अपनी भारत यात्रा के दौरान कहा था कि चीन, भारत के साथ मैत्रिपूर्ण विचार-विमर्श के जरिए जल्द से जल्द सीमा विवाद का हल निकालने के प्रति कटिबद्ध है और अंतिम समाधान निकलने तक सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास के प्रति गंभीर है।

हुआ ने कहा, “दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का हल जल्द से जल्द निकलाना भारत और चीन सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है तथा दोनों देशों के नगरिकों की साझा इच्छा है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्षो में दोनों देशों ने इस दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply