• October 29, 2018

‘‘ वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो-2018’’—राजस्थान उद्योग, पर्यटन तथा निवेश संवर्धन ब्यूरो का वैश्विक द्विपक्षीय सम्मेलन

‘‘ वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो-2018’’—राजस्थान  उद्योग, पर्यटन तथा निवेश संवर्धन ब्यूरो का वैश्विक द्विपक्षीय सम्मेलन

जयपुर ——— राजस्थान उद्योग, पर्यटन तथा निवेश संवर्धन ब्यूरो ने सात राज्याें तथा 30 देशाें के व्यापार प्रतिनिधियो के साथ वैश्विक द्विपक्षीय प्रतिभागिता का दौर मुम्बई के वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर में आयोजित ‘‘ वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो-2018’’ में आरम्भ हुआ।

विश्व व्यापार संगठन तथा अखिल भारतीय उद्योग संघ के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मेलन, प्रदर्शनी, बी 2 बी व जी 2 बी बैठके होंगी। राजस्थान का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश में उपलब्ध सम्भावनाओ के लिए विचार, ज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के आदन-प्रदान के साथ परस्पर रूचि व नवाचारो पर विदेशी प्रतिभागियो से चर्चा कर रहे है।

कार्यक्रम में मेक-इन राजस्थान, डिजीटल राजस्थान, स्किल राजस्थान तथा स्टार्ट अप राजस्थान पर बल दिया जा रहा है। वार्ताओ का उदद्ेश्य प्रदेश डिजीटल इकॉनामी में ई-वाणिज्य की क्रियाशीलता को प्रकट करना है।

राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अविन्दर लढ्ढा ने बताया कि यह समागम प्रतिभागी आयातको, निर्यातको, वितरको, उत्पादको, ट्रेवल अभिकर्ताओ, सलाहकारो, परम्परागत दस्तकारो को राजस्थान स्तर पर उपलब्ध अवसरो से रूबरू कराना है। ताकि विश्व एवं राजस्थान के व्यापार जगत में परस्पर रूचि जाग्रत हो सके।

प्रदेश के निवेश संवर्धन ब्यूरो के महाप्रबन्धक श्री नागेश सी. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विदेशो से आए संभागियो कोे राजस्थान में निवेश की सम्भावनाओ व सुविधाओ से अवगत कराया जा रहा है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के श्री कर्णसिह उपस्थित थे। राजस्थानी एवं विदेशी प्रतिभागियो के मध्य बेहतर समन्यक का कार्य विश्व व्यापार जगत जयपुर के सहायक निदेशक(व्यापार संवर्धन) श्री नवनीत अग्रवाल अपनी भूमिका अदा कर रहे है।

कार्यक्रम स्थल पर विकास आयुक्त(हैण्डीक्राफ्ट्स), जयपुर के माध्यम से आए राष्टी्रय पुरस्कार प्राप्त जयपुर के दस्तकार सर्वश्री अमरीक सिरोहिया, ब्रज उदयनाल, दीपक सांकेत, ताहिर कुरेशी के जैम स्टोन कार्विंग, हैण्ड ब्लाक प्रिन्टिंग, स्वण-रजत पर मीनाकारी, जयपुरी रजाई व नील इण्डिगों व सांगानेर रंगाई तथा जोधपुर-बाड़मेर के दस्काराें के हैण्डिक्राफ्ट उत्पादो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इन दस्तकाराें को उनकी कलाकृतियाें सहित उपस्थित देख मुम्बईवासी मन्त्रमुग्ध हो रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन् केन्द्रीय विदेश मत्रांलय के अतिरिक्त सचिव(इकानॉमिक डिप्लोमेशी एण्ड स्टेट्स) श्री मनोज के. भारती ने किया। समारोह को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने विडियो क्राफेन्सिंग के जरिए सम्बोधित कर शुभकामनाए व्यक्त की।

समारोह को भारत में पौलेण्ड के काउन्सलेट जनरल श्री डेनियम इर्जयाक, रवाण्डा के उच्चयुक्त श्री अर्नेस्ट रवामुसियो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि डॉ. राजन ने सम्बोधित किया। आभार विश्व व्यापर केन्द्र के उपाध्यक्ष श्री विजय कलन्तरी ने व्यक्त किया।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply