• August 5, 2016

लोहावट विधानसभा में विकास की कवायद

लोहावट विधानसभा में विकास की   कवायद

 जयपुर——————–उद्योग व खेल मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने गुरूवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लोहावट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के संबंध में विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली।

उद्योग मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि लोहावट क्षेत्र में करवाये जाने वाले विकास कार्यो का एक रोड मेप तैयार करावें ताकि उसके अनुसार अगले ढाई वर्षो में विकास कार्य हो सकें। उन्होंने कहा कि लोहावट विधानसभा में प्रत्येक गांव में विकास के अनेक कार्य करवाये गये हैं और आगे भी किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोहावट विधानसभा में किसी प्रकार के विकास कार्य की किसी भी विभाग में आवश्यकता है तो उसे उन्हें बताये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग में किसी प्रकार के रिक्त पदों के बारे में बताये।

बैठक में लोहावट विधानसभा में इस सरकार के कार्यकाल में अब तक हुए विकास कार्यो की समीक्षा की गई व आगामी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनकी भी विकास कार्यो के लिए उतनी ही जिम्मेदारी बनती है जितनी जनप्रतिनिधियों की। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बताये कार्यो को गंभीरता से लें।

बैठक में उद्योग मंत्री के विशिष्ठ सहायक श्री यादवेन्द्रसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply