लेपटॉप वितरण समारोह वर्तमान युग तकनीकी युग -गोपालन राज्य मंत्री

लेपटॉप वितरण समारोह वर्तमान युग तकनीकी युग  -गोपालन राज्य मंत्री

जयपुर———-गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी युग है, जिसमेंं सोशल मीडिया , वाट्सअप, टयूटर, फैसबुक का चलन है।

सिरोही जिले के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज में ब्लॉक स्तरीय लेपटॉप वितरण , आर ओ प्लांट एवं तीन कक्षा-कक्षों के लोकार्पण कार्यक्रम में आम जन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में सोशल मीडिया व अन्य तकनीकी जानकारी रखने का समय है। map

यह लेपटॉप वितरण भी उसी का एक हिस्सा है क्योंकि आज के विद्यार्थी के लिए पढने के साथ-साथ इन सभी आधुनिक तकनीकियो की जानकारी रखना भी आवश्यक है। जब वह इन सभी तकनीकियों से रूबरू होता है तो उसकी बौद्धिक क्षमता बढने के साथ-साथ उसे अपनी आजीविका कैसे बढाई जाए इसका भी ज्ञान होता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार अमल में लाए है, जिसमें छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए साईकिल, स्कूटी व अन्य कार्यक्रम किये है। उन्होंने किये गए नवाचारों की जानकारी देते हुए विद्यालयो के एकीकरण की बात कहीं साथ ही उन्होंने कहा कि कई ऎसे विद्यालय है, जो पंचायत से दूर है, तथा छात्रों को आवागमन की असुविधा रहती है इसके लिए भी प्रस्ताव बनाए जा रहें ताकि वे विद्यालय भी क्रमोन्नत हो सके।

इस समारोह मेें कक्षा 8 में 27, 10 में 40 एवं कक्षा 12 में 39 कुल 106 लेपटॉप वितरण किये गए, एक आर ओ प्लाट एवं तीन कक्षा-कक्ष जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष, एक कम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं एक आर्ट व क्राफ्ट कक्ष का लोकार्पण किया गया।

विद्यालय के प्रचार्य ने विद्यालय की मांग एवं किये गए कार्यो का ब्यूरो प्रस्तृत किया। कार्यक्रम के प्रांरभ में राज्यमंत्री बालक-बालिकाओं को तिलक लगाकर नव प्रवेश करवाया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका शिगवंज की अध्यक्ष श्रीमती कंचन सोलंकी, नगर पालिका उपाध्यक्ष, मनीष सर्राफ, प्रकाश भाटी, किशोर आर्य, अशोक कुमावत, लक्ष्मण परिहार, राजेन्द्र सोलंकी, उमा देवी, धरमी भाटी, पूनम सिंह साेंलकी व अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply