- April 29, 2015
लिंग चयन प्रतिषेध कमेटियों में सदस्यों का मनोनयन
जयपुर – प्रदेश में भू्रण हत्या रोकथाम हेतु लागू गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) के प्रावधानों के अंतर्गत राज्यस्तर, जिलास्तर एवं उपखंड स्तर पर कार्यरत पर्यवेक्षण एवं सलाहकार समितियों में नवीन सदस्यों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों का मनोनयन किया गया है। राज्य सरकार ने नये सदस्यों के मनोनयन की अधिसूचना जारी कर दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सोजत विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संजना आगरी को राज्य समुचित पर्यवेक्षण मंडल में शामिल किया गया है।
जिला कलक्टर की अनुशंषा पर जिला एवं उपखण्ड स्तरीय समिति के लिये तीन-तीन सामाजिक कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया है। जिला सलाहकार समिति अजमेर में डॉ.रजनीश सक्सेना, श्री रामचरण गुप्ता, श्रीमती सविता शर्मा, अलवर में श्री सूर्यदेव सिंह बारहठ, श्री नारायण सिहं, श्रीमती सर्फी आर्य, बाड़मेर जिले में श्री प्रकाश बोथरा, श्री पुरूषोत्तम सोलंकी व श्रीमती मंजू चौधरी, बांसवाड़ा में श्री भगवत पुरी एडवोकेट, श्री अशोक सिंह व श्रीमती विजयलक्ष्मी, बांरा में श्री प्रदीप जैन, श्रीमती मैना गौड पार्षद व पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा शर्मा, भरतपुर जिले में डॉ.प्रेम सिंह कुंतल, श्रीमती शालू व श्रीमती श्रीवास्तव, भीलवाड़ा जिले में श्री पंकज, श्री रामेश्वर छीपा व श्रीमती रमा शर्मा, बीकानेर में डॉ.किरण नाहटा, डॉ. प्रभा भार्गव व श्रीमती मंजू नागल, बूंदी जिले में श्री माधवप्रसाद विजयवर्गीय, श्री सत्यप्रकाश नुवाल व श्रीमती माया माहेश्वरी, चित्तौडग़ढ़ में श्री सुधीर जैन, श्री ओमप्रकाश शर्मा व श्रीमती कविता गुप्ता, चूरू में श्री धनराज सैनी, श्री रमेश ओझा व श्रीमती वन्दना प्रजापत, दौसा जिले में श्री महेन्द्र तिवाड़ी, श्री महावीर कुमार डोई व श्रीमती निशा नागर, धौलपुर में श्री मनोज चौहान, डॉ.हरिशंकर शर्मा व डॉ.अलका सिंह, डूंगरपुर में श्री राजेन्द्र सिंह, श्री पुष्कर चौबीसा व श्रीमती ज्योति शर्मा, हनुमानगढ़ में श्री गोपाल झा, श्री साजन राम व श्रीमती गुलाब सिंवर, जयपुर में डॉ.सी.बी.धनावत, डॉ.प्रमीला सी डॉट व श्रीमती राखी बधवार, जैसलमेर में श्री कवराजसिंह चौहान, श्री शंकरसिंह राजपुरोहित व मिस ज्योति जमन, जालौर में श्री रविन्द्र सिंह बालावत, श्री मुकेश खंडेलवाल व श्रीमती गिरधर कंवर, झालावाड़ जिले में श्री लक्ष्मीनारायण पाठक, श्री रामनिवास नागर व श्रीमती सीमा सोनो, झुंझुनू में श्री सरजीत चौधरी, श्री सोमवीर लांबा व श्रीमती मती कटेवा बध्व, जोधपुर में श्री नरेन्द्र कच्छवाह, श्री थिव कुमार सोनी व श्रीमती संगीता सोलंकी, करौली जिले में श्री अरविन्द राय, श्री राजकुमार शर्मा व श्रीमती संतोष शर्मा, कोटा में श्री अजय माहेश्वरी गुड्डू, श्री रवि मिश्रा व श्रीमती लता गर्ग, नागौर में श्री ओमप्रकाश पुरोहित, श्री हिम्मताराम भाम्भू व श्रीमती रामकन्या मणिहार, पाली में श्री पूनाराम चौधरी, श्री देवराज भंसाली व श्रीमती कुसुम सोनी, प्रतापगढ़ में श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री महिपाल जैन व श्रीमती अनिता डांगी, राजसमंद में श्री राजकुमार दक, श्री गिरीजाशंकर व श्रीमती लाड मेहता, सवाईमाधोपुर में श्री जी.एल.गुप्ता, श्री रविन्द्र बसावतियां व श्रीमती माया, सीकर में डॉ. बलवंत सिंह चिराना, श्री बी.एल.मील व श्रीमती मुजू लोहिया, सिरोही में श्री योगेन्द्र गोयल, श्री धनपत सिंह व श्रीमती रिचा शर्मा, श्रीगंगानगर में डॉ. विनीता आहूजा, श्रीमती उर्मिला व सुश्री अंंजु यादव, टोंक में श्री छोटे लाल सोलंकी, श्री राजेन्द्र शर्मा व कुमारी देवशी सिंह, उदयपुर में श्री राजेन्द्र बोर्दिया, श्री हरीश मीणा व श्रीमती रजनी डांगी को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मनोनीत किया गया है।
श्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के 289 उपखंडों के लिए भी उपखंड स्तरीय समिति में कुल 867 सामाजिक कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया है।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी श्री नवीन जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विती के लिए समपूर्ण प्रदेश में जिलास्तरीय एवं उपखंड स्तरीय समुचित बोर्ड्स में जिलास्तरीय राजकीय अधिकारियों का भी मनोनयन किया गया है।
—