- February 23, 2017
लगभग 3.68 लाख कर्मचारी और पेंशनर परिवारों को लाभ
रायपुर——–मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की सौगात दी है। डॉ. सिंह ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत को एक जुलाई 2016 से सात प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है।
प्रदेश के लगभग तीन लाख 68 हजार परिवारों को उनकी इस घोषणा का लाभ मिलेगा। इनमें दो लाख 60 हजार कर्मचारी और एक लाख 08 हजार पेंशनर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पेंशनरों की महंगाई राहत में भी एक जुलाई 2016 से सात प्रतिशत वृद्धि करने का ऐलान किया है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के भुगतान पर 518 करोड़ रूपए का वार्षिक व्यय भार आएगा।
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने शाम को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से आदेश जारी कर दिया। अलग-अलग जारी आदेशों के अनुसार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 125 प्रतिशत से बढ़कर 132 प्रतिशत हो गया है।
इसी तरह पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई राहत की दर भी 125 प्रतिशत से बढ़कर 132 प्रतिशत हो गई है।