• February 27, 2015

रेलवे को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक बजट – शिक्षा राज्य मंत्री

रेलवे को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक बजट  – शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर- शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने लोकसभा में गुरूवार को प्रस्तुत रेल बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने जो रेल बजट पेश किया है, वह रेलवे के सुव्यवस्थित प्रबंधन के साथ ही भविष्य में रेलवे को नई दिशा देने वाला है। बजट राजस्थान में रेलवे स्टेशनों और वहां पर यात्री सुविधाओं के लिहाज से बेहतरीन बजट है।

प्रो. देवनानी ने रेल बजट की अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रेल बजट में रेलवे के आधुनिकीकरण और स्वच्छता संबंधित जो घोषणाएं की गई है, उससे आने वाले समय में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने बजट में की गई घोषणाओं को राजस्थान के विकास से जोड़ते हुए कहा कि आने वाले समय में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों का प्रबंधन ही इससे बेहतर नहीं होगा बल्कि यात्रियों को भी अत्याधुनिक सुविधाएं इससे बगैर किसी यात्री भाड़े के भार के मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि इस रूप में रेल बजट ऐतिहासिक है कि इसमें बल्कि बगैर यात्रियों पर किराये का भार डाले रेलवे की आय बढ़ाने का मार्ग तलाशा गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रेलवे में स्वच्छता के लिए बजट में उठाए गए कदमों, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना और प्रमुख 9 रूटों पर तेज गति की रेलें चलाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि रेल बजट विकासोन्मुख है।

उन्होंने दलालों को रोके जाने के लिए रेल बजट में आरक्षण की अवधि बढ़ाने, ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए अलग से स्वच्छता विभाग बनाने, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, देश के 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराए जाने आदि कदमों की भी सराहना की।

शिक्षा राज्य मंत्री ने रेल बजट में विभिन्न भारतीय भाषाओं में ई टिकट पोर्टल प्रारंभ करने, उत्तर-पूर्व को दिल्ली से जोडऩे के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा और अगले पांच वर्षों में रेलवे में 8.50 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य सबंधित घोषणाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह रेल बजट बेहतर प्रबंधन के साथ विकास को गति देने वाला है। भारतीय रेलवे के सुधार की दृष्टि से इस बजट में की गई घोषणाओं के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।

Related post

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

 PIB Delhi ———-  अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक 10 मार्च से 20…
स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री  प्रहलाद जोशी

स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री प्रहलाद जोशी

 पीआईबी ‌(नई दिल्ली)  उपभोक्ता  मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री…
अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’:  ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’: ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स)  20 साल की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महमूदा कहती हैं, “अगर हम सिर्फ़…

Leave a Reply