• July 20, 2016

रूस और दुबई यात्रा : – श्रीमती वसुंधरा राजे

रूस और दुबई यात्रा : – श्रीमती वसुंधरा राजे

जयपुर——मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे अपनी रूस और दुबई यात्रा से मंगलवार की रात नई दिल्ली लौटी। मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार रात को केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री पी.पी.चौधरी, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता राज्यमंत्री श्री सी.आर.चौधरी, राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अधिकारियों के साथ ही राजस्थान से उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में आए लोग मौजूद थे। 19raj4ph072016

इस मौके पर श्रीमती राजे ने कहा कि उनकी रूस और दुबई की यात्रा बहुत सफल रही और प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से इसके अच्छे, दूरगामी और सार्थक परिणाम मिलने की आशा है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में रूस और दुबई के साथ विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग, भागीदारी और बेहतर तकनीकी की दिशा में मिल कर कदम आगे बढ़ायेंगे। विशेषकर ढांचागत विकास, औद्योगिक एवं तकनीकी विकास, पर्यटन और अन्य विकास परियोजनाओं में भागीदारी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि रूस और दुबई यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ ही स्मार्ट सिटी, नये मॉडल्स एवं पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने की संभावनाओं का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। हम वहां की अच्छाईयों और राज्य के अनुकूल विकास परियोजनाआें को प्रदेश मे अपनाने का प्रयास करेंगे। वहां का एक दल भी प्रदेश का दौरा करेगा।

श्रीमती राजे ने बताया कि राज्य में इसी साल नवम्बर में जयपुर में आयोजित होने वालेग्लोबल एग्रीटेक मीट (ग्राम) तथा अगले साल आयोजित होने वाले‘रिसर्जेंट राजस्थान समिट’की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि अपनी रूस और दुबई यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इनोप्रोम-2016 उद्योग एवं व्यापार मेला, बिजनेस सेमीनार एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के कल्चर एण्ड नॉलेज डवलपमेंट मिनिस्टर के साथ ही वरिष्ठ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। श्रीमती राजे 8 जुलाई को नई दिल्ली से रूस और दुबई यात्रा के लिए रवाना हुई थीं। उनके साथ मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारीगण का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी विदेश यात्रा पर गया था।

 

 

 

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply