• August 15, 2016

राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभाएं युवा :- बिढ़ाण

राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभाएं युवा :-  बिढ़ाण
झज्जर,15 अगस्त (सतीश कुमार,सू०ज०वि०) ————–प्रदेश के सबसे विशाल बस स्टैंड परिसर में सोमवार को देश की आजादी का 70वां पर्व धूमधाम से मनाया गया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। 15 Aug photo 1
उपायुक्त ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिनके अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
मैं उन बहादुर सैनिकों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता को बनाए रखने और सीमाओं की रक्षा के लिए  अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
उपायुक्त ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,महात्मा गांधी, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, शहीद-ए- आजम  सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद, उधम सिंह, डा. भीमराव अ बेडकर, डा.राजेन्द्र प्रसाद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे महानायकों के अमूल्य योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेने का आहवान किया। श्री बिढ़ाण ने कहा कि मेहनत और वीरता हरियाणा की माटी में रची-बसी है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और मु यमंत्री  मनोहर लाल के नेतृत्व में ‘सबका साथ-सबका विकास” तथा अंत्योदय के मूलमंत्र पर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष हरियाणा राज्य के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि एक नव बर, 2016 को हरियाणा राज्य अपने गठन के 50 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है, जिसे स्वर्ण जयन्ती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।  स्वर्ण जयंती वर्ष ‘हरियाणा एक और हरियाणवी एक”, सर्व हरियाणा, गर्व हरियाणा, पर्व हरियाणा के उद्देश्य से मनाया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार  ने सबका साथ सबका विकास  की नीति की रूपरेखा तैयार करते हुए प्रदेश में सर्वांगिण विकास का नया माहौल तैयार किया है। ई-प्रणाली के माध्यम से  भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन व्यवस्था, सामाजिक पेंशन में निरंतर बढ़ोतरी, लिंगानुपात में सुधार और बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, गांवों 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने के लिए हारा गांव जगमग गांव, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाना, युवाओं को रोजगारपरक बनाने के कौशल विकास केंद्र खोलना, जोखिम फ्री गांव बनाने के लिए कृषि एवं पशु धन बीमा योजना शुरू करना ऐसे अहम प्रयास है जिनसे निश्चित रूप से आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैनिकों  व पूर्व सैनिकों को पूरा मान स मान दिया है।  उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए मिलकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
गरिमामयी समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और पुलिस व केडेट्स शानदार परेड का मार्च पास्ट किया। गौरवमयी समारोह में उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगानाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों, और पूर्व योद्धाओं को स मानित किया। उन्होंने 70वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी जिलावासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका अदा करें।
उपायुक्त ने  समारोह में  स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरागांनाओं, शहीदों के परिजनों, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी छात्रों को स मानित किया।  समारोह में  जिला सत्र  न्यायधीश कृष्ण कुमार, एसपी जश्रदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ नरहरि बांगड़, नगराधीश विजय सिंह, एसडीएम प्रदीप कौशिक सहित काफी स यां में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
15 Aug photo 7सम्मानित——- ओ.आर.पी. निरीक्षक जसबीर सिंह, निरीक्षक ललित, ईएएसआई ईश्वर सिंह, ईएचसी ईश्वर सिंह, इएएसआई मोहन लाल, मु य सिपाही  सुनिल ओआरपी चांद राम, मु य सिपाही  सुनील कुमार, बारबर सुरेंद्र कुमार, ईएएसआई हवासिंह, ईएचसी अशोक, सिपाही राकेश, सिपाही पवन कुमार, शिक्षा विभाग से अध्यापक कर्मबीर सिंह, स्काउट शन्नी, मानसी, स्नेलता,प्रोग्रामर आशीष, डा. राकेश, डा. सरिता गौरी, रामनिवास एमपीएचएस, सरेंश चंद्र लिपिक, नरेश कुमार पटवारी, क प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, सुब्रत के. पनीग्राही मैनेजर ओपरेशन व टीम हिंदुस्तान पैट्रोलियम, चंद्र प्रकाश सहायक, धर्मदेव सहायक, राजबीर धनखड़ सेवादार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत शाहपुर, रामपुरा व बाबेपुर, नीरज कुमार लिपिक, जगदीश सिंह सचिव, डीआईपीआरओ नीरज कुमार अशोक कुमार वन अधिकारी, सुभाष कानूनगो, दिनेश कुमार पटवारी, कुलदीप सहायक उप-आबकारी, राशी सक्शेना, डा. जोगेंद्र एएमओ, डा. मोहमद खुमार, डा. जोगेंद्र बुधवार, रविश कुमार जे.ई., अमित कुमार, प्रदीप कुमार, मोहित, सागर व सुरेंद्र पाल स मानित हुए।
आयोजित कार्यक्रम के विजेता——— स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम आर.ई.डी. स्कूल झज्जर, द्वितीय स्थान पर बीआर पब्लिक स्कूल दुजाना व तृतीय स्थान पर 15 Aug photo 8राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राएं रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल खातीवास सवेरा स्कूल झज्जर और ओपर शैल्टर होम, हिमालय स्कूल झज्जर, डीपीएस दुजाना, एच.आर. ग्रीनफिल्ड, जीएवी पाटौदा के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
परेड में हरियाणा पुलिस की प्रथम, हरियाणा पुलिस महिला की टुकड़ी द्वितीय व एन.सी.एसी. तीसरे स्थान पर रही।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply