• October 10, 2015

राष्ट्रीय लोक अदालत : 373 अधिक मामलें निपटे

राष्ट्रीय लोक अदालत :  373 अधिक मामलें निपटे
 प्रतापगढ़/ – 10 अक्टूंबर 2015 –   शनिवार का दिन समूचे राज्य में एक साथ आयोजित हो रही ट्रैफिक चालान, नगरपालिका अधिनियम एवं लधु प्रकृति के आपराधिक मामलों एवं राजीनामा एवं जुर्म स्वीकारोक्ति योग्य भारतीय दण्ड संहिता एवं अन्य अधिनियमों के अधीन लंवित लघु  प्रकृति के आपराधिक मामलों को लोक अदालत की भावना से साढे तीन सौ से अधिक मामलों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर लगी। 1जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर सेन्टर पर सभी न्यायालयो के कई मामलों के पक्षकारान एवं अभिभाषकगण की सहभागिता में आज की कार्यक्रम का आगाज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – विकास कुमार खण्डेलवाल द्वारा दीप प्रज्वलन की रस्म निर्वाह कर किया।

इस कार्यक्रम में एसीजेएम अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ़-सुन्दरलाल बंशीवाल, एसीजेएम- प्रतापगढ़ श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा एवं अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट-महेन्द्र सोंलकी सहित राष्ट्रीय लोक अदालत सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

पूर्णकालिक सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से ही ए.डी.आर सेन्टर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देशन का ही कमाल था कि प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में टेªफिक चालान, नगरपालिका अधिनियम एवं लधु प्रकृति के आपराधिक मामलों एवं राजीनामा एवं जुर्मस्वीकारोक्ति योग्य भारतीय दण्ड संहिता एवं अन्य अधिनियमों के अधीन लंबित लधु प्रकृति के आपराधिक मामलों को राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण सकारात्मक रवैये के चलते आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत मेले मंे उमड़े पक्षकारान के 231 फौजदारी मामले 109 एफ.आर एवं 33 दो वर्ष पुराने लघु प्रकृति के फौजदारी मामलें सहज ही तय हो गये।

आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मध्यनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच प्रथम-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -विकास कुमार खण्डेलवाल की अध्यक्षता एवं अभिभाषक अरूण कुमार एवं मुकेश शर्मा की सदस्यता राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-द्वितीय-अति.मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अरनोद मुख्यालय-प्रतापगढ़-सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता एवं अभिभाषक अभिषेक पाटीदार एवं सिद्धार्थ गौड़, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-तृतीय- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में एवं अभिभाषक-श्रीमती निशा रानी, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-चतुर्थ- सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट-प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में एवं अभिभाषकशरद चिप्पड एवं शिवराम गुर्जर की सदस्यता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-पंचम-अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट- महेन्द्र सोंलकी एवं अभिभाषक शेरसिंह राव एवं सचिन पटवा ने भी प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए मामलों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ए.डी.आर सेन्टर पर आज लगे राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मांगूसिंह चैहान की अगुवाई में पे्रमलाल मीणा, कमलसिंह सिसोदिया, मुकेशसिंह,, दिग्विजयसिंह, वरदीचंद मीणा, बापूलाल मीणा, अरूण पण्डया, आशीष चतुर्वेदी, अजय कुमावत, त्रिलोकभूषण जोशी, रवि सुथार इत्यादि कई अभिभाषकगण सहित एडीआर सेन्टर के सतीश सालवी, अलीमुद्धीन कुरैशी, दिलीप शर्मा, हितेश वैष्णव , एवं सभी न्यायालयों के रीडरगणअ विक्रमसिंह सिसोदिया अशोक डांगी, मुकेश मोदी, लक्ष्मीनारायण,चन्द्रप्रकाश मेघवाल, विमल माण्डावत के  नेतृत्व  में सभी न्यायालयकर्मियों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

ताल्लुका मुख्यालय छोटीसादडी पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट छोटीसादडी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए 97 मामलों में लोक अदालत की भावना से सुनवाई करते हुए उपस्थित आये पक्षकारान के 12 प्रि-लिटीगेशन मामलों में राजीनामा के माध्यम से निपटाने में कोई कसर नहीं छोडी जिसके चलते छोटीसादडी मुख्यालय पर बैंक ऋण वसूली प्रि-लिटीगेशन मामलों मे 21 लाख 94 हजार रूप्ये के राजीनामा तय कराये

छोटीसादडी एस.बी.आई, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केसुन्दा एवं बम्बोरी एव बैक आॅफ बडौदा के शाखा प्रबन्धक ने भी उपस्थित होकर अपना सकिय सहयोग देते हुए लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निर्वहन की।

 

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply