रंगे हाथ चोर पकड में

रंगे हाथ चोर पकड में

फिरोजाबाद (विकास पालिवाल)-  थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला टीला में आज तड़के चोरी करते एक चोर को सुबह उस वक्त क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया, जब वह चोरी करके भाग रहा था। इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। करीब एक घंटे से ऊपर उसकी पिटाई होती रही। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जो कि जिला अस्पताल लेकर आयी। थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला टीला में आज तड़के पांच बजे करीब क्षेत्रीय लोगों के यहां जगार हो गयी थी। वह अपने कामकाज में व्यस्त थे। तभी एक घर में देर रात्रि चोरी के लिये घुसा चोर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे परिजनों ने देख लिया। जिस पर उसे पकड़ना चाहा तो वह छत से कूदकर भागने लगा।2 (2)

परिजनों ने शोर मचा दिया। जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने कूदने के दौरान ही उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। यह धुनाई एक घंटे से ज्यादा देर चली। पब्लिक में चोर को लेकर जबरदस्त आक्रोश था। यही कारण है कि उसे पीटने के बाद तसल्ली नहीं मिली तो फिर रस्सी से बांधकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को वह चोर सौंप दिया गया। जिसे पुलिस मेडीकल के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। चोर का नाम थाना दक्षिण क्षेत्र नाले की पुलिया, बाजे वाली गली निवासी मुशीर खान का पुत्र आमिर बताया गया है।

मुठभेड़ में  दो लुटेरे  पकड़े  गये
फिरोजाबाद। नेशनल हाईवे व जीटी रोड तथा अन्य राज्य मार्गों पर विगत काफी समय से ट्रक/गाडि़यों की लूट करने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड के बाद थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम द्वारा लूटी हुई 7 कारें व एक गेंहूँ से भरा लूटा हुआ ट्रक व दो तमन्चे 315 बोर व छह जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस व अन्य लूट किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। दस अक्टूबर 2015 को मुकद्दमा वादी महीपाल सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मौहल्ला ओम नगर ने सूचना दी कि उनकी गाड़ी टवेरा को हरियाली पैट्रोल पम्प शिकोहाबाद के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा सेन्ट्रो कार लगाकर गाड़ी को लूट ले गये हैं। जिस सूचना पर थाना शिकोहाबाद पर मुकद्दमा अपराध सं0 1042/15 धारा 392 आई.पी.सी. पंजीकृत करा दी गयी।

पुलिस द्वारा भूड़ा नहर पटरी के किनारे वन विभाग की नर्सरी से जंगल की झाडि़यों की घेराबन्दी की गयी कि बदमाषों द्वारा वहाँ पर खड़ी उनके द्वारा लूटी गयी गाडि़यों की आड़ में छिपकर गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अवैद्य अषलाहों से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा अदम साहस का परिचय देते हुए बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला कर दो बदमाशों को मय तमंचा, कारतूसों व लूट से सम्बधित गाडि़यों व माल के मौके से बीती रात नौ बजे करीब गिरफ्तार किया गया। पकड़़े गये बदमाषों ने पूछताछ पर थाना मक्खनपुर, जसराना, फरिहा, एका व जनपद एटा व हाथरस के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनके द्वारा की गयी लूटों का इकबाल किया गया।

उपरोक्त थानों की पुलिस द्वारा भी आवष्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछने पर अपने नाम अवधेश पुत्र विश्नुदयाल निवासी नंगला पोपी, थाना एका, उर्जेश उर्फ झब्बू पुत्र चरन सिंह निवासी मलगोजिया, थाना- देहात कोतवाली, जनपद एटा बताया है। जिनसे बरामदगी में सात कारें (1. स्कोडा ओक्टीविया फोेर्ड ईको स्पोर्ट, होण्डा मोबिलियो टवेरा, सेन्ट्रो वैगनार, ओल्टो, एक ट्रक गेहूं से लदा हुआ, तीन ट्रक के टायर, एक मोटर साईकिल, दो तमंचा 315 बोर, छः जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर, नगदी 6000 रुपये बरामद हुये।

पुलिस टीम के सदस्यों में श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, देवेन्द्र शंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष शिकोहाबाद, नरेन्द्र सिंह एस.ओ.जी. प्रभारी फिरोजाबाद, गौरव सब्बरवाल, उपनिरीक्षक थाना शिकोहाबाद, सुनील कुमार भारद्वाज, उपनिरीक्षक थाना शिकोहाबाद, नीरज कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक थाना शिकोहाबाद, गंगाशरन आदि रहे।
फोटोपरिचय-वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण संजय यादव। 1

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply