• January 8, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत

राष्ट्रीय लोक अदालत

प्रतापगढ़——–जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव- लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ के मार्ग-निर्देशन में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालयों में विचाराधीन 138 पराक्रम्य विलेख अधिनियम,, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, पानी व बिजली के बिल (अशमनीय के अलावा) एवं अन्य दाण्डिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य सिविल विवाद, एमएसीटी, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद तथा अन्य कई विषयों पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.01.2019 को आपसी समझाईश के माध्यम से निपटारा किया जावेगा।

सचिव- श्री वैष्णव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारिगण के साथ विचार विमर्श एवं रूपरेखा निर्धारण हेतु बैठक आयोजित की। जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष ने उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी न्यायिक अधिकारिगण को अपने न्यायालय से संबंधित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में रेफर करने हेतु निर्देशित किया। उक्त आयोजित बैठक में बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सी0पी0 सिंह ढलमू की अगुवाई मंे अधिवक्ता अमजद खां, देवेन्द्र अहिवासी, जगदीश चन्द्र पुरोहित, कुलदीप शर्मा, भूपेन्द्र ग्वाला, आनन्द गुर्जर, गोपाललाल शर्मा, हरीश बाठी, संजय भारती, अजीत कुमार मोदी आदि उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारिगण प्रतापगढ न्यायाक्षेत्र उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply