• November 11, 2016

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 बेंच गठित

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 बेंच गठित

झज्जर, 11 नवंबर। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर शनिवार को होगा। जिला सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कृष्ण कुमार के आदेशानुसार 12 बेंच का गठन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम रोहित वाट्स ने बताया कि कोर्ट परिसर झज्जर में 12 नवंबर शनिवार को विभिन्न प्रकार के विवादों का तत्परता से निपटान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने विवाद आपसी सहमति से निपटाने के लिए आगे आना चाहिए।

सीजेएम रोहित वाट्स ने बताया कि बैंच नंबर एक में जिला सत्र एवं न्यायधीश कृष्णकुमार और अधिवक्ता राजेश कुमार, बैंच नंबर दो में अतिरिक्त जिला एवं न्यायधीश एच एस दहिया व अधिवक्ता गौत्तम, बैंच नंबर तीन में अतिरिक्त जिला एवं न्यायधीश लालचंद व अधिवक्ता रामनिवास भाटी, बैंच नंबर चार में अतिरिक्त जिला एवं न्यायधीश अरविंद नासिर व अधिवक्ता विनोद जाखड़ बैंच नंबर पांच में अतिरिक्त जिला एवं न्यायधीश सैलेद्र सिंह व अधिवक्ता प्रवीन जाखड़, बैंच नंबर छ में अतिरिक्त जिला एवं न्यायधीश विवेक नासिर व अधिवक्ता सतीश जाखड़, इसी प्रकार बैंच नंबर सात में सिविल जज(सीनियर डिविजन) सरूचि अतरेजा व अधिवक्ता सीमा कादियान, बैंच नंबर आठ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमित शर्मा व अधिवक्ता राजेश राव, बैंच नंबर नो में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन)कम जेएमआईसी कुनाल गर्ग व अधिवक्ता मंजीत सिंह, बैंच नंबर दस में सिविल जज (जूनियर डिविजन)कम जेएमआईसी छवि गोयल व अधिवक्ता सुदाम सिंह, बैंच नंबर 11 में सिविल जज (जुनियर डिविजन)कम जेएमआईसी अविनाश यादव व अधिवक्ता संदीप जाखड़ तथा बैंच नंबर 12 में सिविल जज (जूनियर डिविजन)कम जेएमआईसी जोगेंद्र सिंह व अधिवक्ता नवीन कादियान होंगे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply