• October 31, 2014

राष्ट्रीय एकता दिवस : सरदार पटेल के जीवन तथा आदर्शों से प्रेरणा लें

राष्ट्रीय एकता दिवस : सरदार पटेल के जीवन तथा आदर्शों से प्रेरणा लें

जयपुर –  मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार प्रात: मालवीय नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई।

श्रीमती राजे ने लौह पुरूष सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर हम देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने तथा अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का संकल्प लें। यही सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्घांजलि होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को जीवन में अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम गांव, गली, कस्बे, शहर और राज्य के उत्थान के लिए प्राणपन से जुटने का भी प्रण करें। श्रीमती राजे ने कहा कि अपने राष्ट्र को सबसे उत्कृष्ट बनाने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारा सतत योगदान जरूरी है।

मुख्यमंत्री शपथ दिलाने के बाद छात्राओं के बीच गईं तथा उनसे संवाद किया। श्रीमती राजे ने छात्राओं से उनके नाम पूछे, उनके साथ फोटो खिंचवाये तथा हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। श्रीमती राजे को अपने बीच पाकर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ

मुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई कि ”मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करती हूं।

—–

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply