• October 29, 2018

राष्ट्रीय एकता दिवस—-रन फॉर यूनिटी आयोजन बैठक—उपायुक्त सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन

राष्ट्रीय एकता दिवस—-रन फॉर यूनिटी  आयोजन बैठक—उपायुक्त सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन

झज्जर ——- उपायुक्त सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि पूर्व उप प्रधान मंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन प्रमुख कार्यक्रम होगा । रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर बुधवार को सुबह आठ बजे जहांआरा बाग से शुरू होगी और पुराना बस स्टैंड, बाबा साहेब अम्बेडकर चौक होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर समापन होगा।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि द्वारा भागीदारों को राष्ट्रीय एकता दिवसएकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।

शपथ कार्यक्रम उपरांत मुख्यअतिथि एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी के लिए जिला भर से हर आयु वर्ग के लोगों को शामिल होने के लिए आह्ïवान करें।

युवा पीढ़ी विशेषकर छात्रों व खिलाडिय़ों को रन फॉर यूनिटी में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें ताकि युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता का संदेश व देश भक्ति का सकारात्मक जज्बा पैदा हो सके।

उपायुक्त ने बैठक में नप अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक शहर में विशेष सफाई अभियन चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल और रन फॉर यूनिटी के रूट पर विशेष ध्यान देने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल ऐंबूलेंस व्यवस्था करने व पब्लिक हैल्थ को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने रन फॉर यूनिटी में भागीदार छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला खेल एवं युवा अधिकारी सत्यदेव मलिक ने बताया कि रन फॉर यूनिटी में कॉमनवैल्थ खेलों के मेडल विजेता पहलवान सोमवीर भी भागीदारी करेंगे। उपायुक्त ने बैठक में बताया कि राहुल नरवाल (आईएएस) एसडीएम बेरी राष्ट्रीय एकता दिवस एकता दिवस कार्यक्रम के ओवरआल प्रभारी अधिकारी होंगे।

एसपी पंकज नैन ने बैठक में रन फॉर यूनिटी के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखते हुए एकता दौड़ के रूट से ट्रैफिक डाइवर्ट करने के निर्देश दिए । उन्होंने पुलिस यातायात अधिकारियों को रन फॉर यूनिटी के दौरान कार्यक्रम स्थल जंहाआरा बाग स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रन फॉर यूनिटी में भागीदारों को पार्किंग आदि की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए स्टेडियम के आस-पास अलग से पार्किंग स्थल बनाने को कहा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply