- September 8, 2015
राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम : 18 हजार 500 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन
छतीसगढ – राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के प्रथम चार महीनों में लगभग 18 हजार 500 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में 20 हजार 219 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से 257 जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चश्में दिए गए।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में इन दिनों राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा इस महीने की आठ तारीख तक चलेगा। नेत्रदान पखवाड़े के दौरान अब तक मरणोपरांत 18 लोगों की आंखें नेत्र बैंकों को दान में प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें से छह नेत्र दाता बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायकों द्वारा समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से नेत्रदान पखवाड़े के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
इन शिविरों में परीक्षण के बाद मरीजों की आंखों के इलाज और मोतियाबिंद के ऑपरेशनों की भी समुचित व्यवस्था की गई है। नेत्रदान के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय जिला अस्पतालों में प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्में दिखाई जा रही हैं और गांवों में स्कूली बच्चों की रैली, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।