मोटरसाईकिल मेकेनिक मुक्त :: अवैध पिस्टल आरोपी गिरफ्तार :- कालूराम रावत, पुलिस अधीक्षक

मोटरसाईकिल मेकेनिक  मुक्त  :: अवैध पिस्टल आरोपी गिरफ्तार :- कालूराम रावत,  पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ(राज) दिनांक 06.09.2015 की सायं 6 बजे के लगभग छोटीसादड़ी बस स्टेण्ड के पास धाकड़ आॅटो गेराज पर दो वाहनों में अज्ञात अपराधी आये और मोटरसाईकिल रिपेयर करने वाले चैथमल उर्फ लाला पुत्र वरदीचन्द धाकड़ उम्र 21 वर्ष निवासी स्वरूपगंज, थाना छोटीसादड़ी का अपहरण करके ले गये।
सूचना पर जिला प्रतापगढ़ व निम्बाहैड़ा उपखण्ड के थाना क्षैत्रों में नाकाबन्दी करवाई। श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक छोटीसादड़ी श्री ओमप्रकाष उपाध्याय, थानाधिकारी छोटीसादड़ी श्री कैलाष चन्द्र पु.नि., श्री बलवन्तसिंह उ.नि. प्रभारी पुलिस चैकी जलोदा जागीर, थानाधिकारी धोलापानी श्री गोविन्दसिंह उ.नि., थानाधिकारी धमोतर श्री उदयसिंह उ.नि. की अलग – अलग टीमें गठित करके संदिग्ध स्थानों पर तलाषियां की गई।
नाकाबन्दी के दौरान एक वाहन बिना नम्बरी कार को निम्बाहैडा के सदर थाना क्षैत्र में घेराबन्दी करके पकड़ा जिसमें निम्न 05 व्यक्ति सवार थे –
1. दुर्गाषंकर मेनारिया पुत्र सत्यनारायण उम्र 21 वर्ष निवासी बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
2. नरोतम धाकड़ पुत्र रामेष्वरलाल धाकड़ उम्र 19 वर्ष निवासी मण्डावली थाना सदर निम्बाहैडा जिला चित्तौडगढ़।
3. विषाल पुत्र कालूराम मेनारिया उम्र 36 वर्ष निवासी बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
4. प्रकाष पुत्र रामलाल भोई उम्र 32 साल निवासी बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
5. जीतु चैधरी पुत्र राजकुमार उम्र 22 साल निवासी मूंजवा थाना बडीसादड़ी जिला चित्तौडगढ़।
पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को व बिना नम्बरी कार को डिटेन किया। एक पुलिस दल ने सफेद रंग की बोलेरा गाडी नम्बर एम.पी.-44 टी.ए. 1933 का पीछा किया जो जिला चित्तौगड़ के निकुम्भ, मंगलवाड़ बिनोता होते हुए भगवानपुरा पहुॅंची जहां पर देर रात्रि में घेराबन्दी करके उक्त वाहन को पकड़ा। वाहन की तलाषी लेने पर वाहन में छोटीसादड़ी से अपहृत चैथमल उर्फ लाला धाकड़ के हाथ बांधकर छुपाया हुआ था। जिसको पुलिस में अपनी अभिरक्षा में लिया। बोलेरो वाहन में निम्न अपराधी सवार थे, जिन्हें पुलिस ने डिटेन किया –
1. श्यामलाल पुत्र भूरालाल धाकड़ उम्र 31 साल निवासी सेमलपुरा थाना कोतवाली चित्तौडगढ़।
2. सुनील पुत्र सत्यनारायण धाकड़ उम्र 23 साल निवासी फाचर अहीरान थाना सदर निम्बाहैडा जिला चित्तौडगढ़।
3. अमित पुत्र हीरालाल धाकड़ उम्र 30 साल निवासी भगवानपुरा थाना सदर निम्बाहैड़ा जिला चित्तौडगढ़
पुलिस ने अपहृत श्री चैथमल उर्फ लाला धाकड़ का मेडिकल परीक्षण कराया।    घटना के सम्बन्ध में अपहृत चैथमल के छोटे भाई कुषलमल पुत्र वरदीचन्द धाकड़ निवासी स्वरूपगंज थाना छोटीसादड़ी की रिपोर्ट पर हत्या के लिये  अपहरण करने व मारपीट का मामला थाना छोटीसादड़ी पर पंजिबद्ध किया गया हैं।
प्रारंभिक पूछताछ से जानकारी में आया हैं कि अपहृत चैथमल उर्फ लाला के भगवानपुरा निवासी अमित धाकड़ की पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने की आषंका पर अमित धाकड़ और उसके जीजा सेमलपुरा निवासी ष्यामलाल धाकड़ ने अपहरण व हत्या का षडयंत्र रचकर उक्त वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के उपरांत उक्त सभी 08 आरोपियों को अपहरण व अपहरण के षडयंत्र के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। अपहरण में प्रयुक्त दोनों वाहनों को जब्त किया गया हैं।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अवैध पिस्टल व रिवाॅलवर सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले मे अवैध हथियारों एवं माद्यक प्रदार्थों की धरपकड़ हेतु जारी अभियान के अन्र्तगत दो अवैध पिस्टल जप्त कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 6.09.15 को दिन में थानाधिकारी हथुनिया श्री रतन सिह उ.नि. द्वारा थाने के कानि. लोकेन्द्र सिंह, मुकेष, रामावतार, रमेष इत्यादि टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर कचनारा फन्टा पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान अभियुक्त ईष्वरलाल पुत्र श्री गोपाल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कल्याणपुरा  के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
तत्पष्चात् संध्याकालीन गष्त के दौरान थानाधिकारी हथुनिया श्री रतन सिंह मय पुलिस बल रिछावरा – भणवत फन्टे पर नाकाबन्दी कर रहे थे। नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर असामान्य व्यवहार करने लगा, जिस पर उसको रोककर तलाषी ली गई। उसने अपना नाम अताउल्ला पुत्र श्री अनवर खान पठान उम्र 23 वर्ष निवासी घोटारसी बताया तथा उसके कब्जे से एक अवैध देसी रिवाॅलवर छः राउण्ड बरामद की गई। अभियुक्त अताउल्ला खान को गिरफ्तार कर अवैध रिवाॅलवर बरामद किया गया।
आज दिनांक 07.09.15 को गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान ईष्वरलाल शर्मा ने अपना अवैध हथियार मोखमपुरा निवासी कमल सिंह पुत्र श्री मांगु सिंह राजपूत से प्राप्त करना बताया। कमलसिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त हथियार पिस्टल देना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने के आरोप में तीनों आरापियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया तथा पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply