- June 13, 2016
राज्य सभा चुनावी झलक :- जीएसटी पर अब क्षेत्रीय छत्रप
2016 के राज्य सभा चुनाव में खाली हुई 57 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें पहले कांग्रेस और बीजेपी के पास 14-14 सीटें थी।
सपा की 7, जेडीयू की 5, बीजेडी और एआईएडीएमके की 3-3, बसपा, डीएमके, एनसीपी और टीडीपी की 2-2 और वाइएसआर कांग्रेस,शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल की 1-1 सीटें थी।
इन 57 सीटों में से 8 राज्यों से 30 सदस्य निर्विरोध चुने गए और 7 राज्यों की 27 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी ने 11, कांग्रेस ने 6, सपा ने 7, बसपा ने 2 और निर्दलीय ने 1 सीट पर कब्जा किया।
राजस्थान की चारों सीटें बीजेपी ने जीत ली,
यूपी में 11 सीटों पर हुई वोटिंग में 7 सपा, 2 बीएसपी और 1-1 कांग्रेस और बीजेपी के खाते में।
झारखंड में बीजेपी दोनों सीटें जीतने में सफल रही।
मध्यप्रदेश में बीजेपी तीन में से दो ही सीट जीत पाई , वहीं कांग्रेस के एक राज्यसभा पहुंचे ।
हरियाणा में एक सीट बीजेपी के खाते और दूसरी सीट पर बीजेपी के सहयोग से खड़े सुभाष चंद्रा की भी जीत ।
राज्यसभा की मौजूदा स्थिति
इस समय एनडीए के पास 72 सीटें, यूपीए के पास 66 सीटें और अन्य क्षेत्रीय दलों के पास 107 सीटें है।
चुनाव से पहले राज्यसभा में बीजेपी के कुल 49 सदस्य थे और चुनाव के बाद 53 सीटों की हो चुकी है।
कांग्रेस के 61 सांसद हैं।
राज्यसभा में क्षेत्रीय दलों के 89 सदस्य हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी के 19 सदस्य हैं ।
जेडीयू और आरजेडी के संयुक्त सदस्यों की संख्या 12 है।
तृणमूल कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के सदस्यों की संख्या 12-12 है ।
बीएसपी के 6 सदस्य, सीपीआई (एम) के 8 सदस्य, बीजेडी के 7 सदस्य और डीएमके के 5 सदस्य हैं।
किसी भी तरह की बिल पास कराने के लिये 245 सदस्यीय सदन में से दो-तिहाई वोट यानी कम से कम 164 सीटें की आवश्यक्ता है ।
शैलेश कुमार (वेब सम्पादक)