राजीविका परियोजना की ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तीकरण में महती भूमिका : कलक्टर

राजीविका परियोजना की ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तीकरण में महती भूमिका : कलक्टर

प्रतापगढ़, 3 जुलाई/ राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) के तत्वावधान में जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय डिब्रिफिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला नेे दीप प्रज्वलन कर किया।

जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने अपने संबोधन में कहा कि राजीविका परियोजना ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तीकरण में महती भूमिका निभा सकती है। इसलिए योजना का संचालन पूरी निष्ठा व लगन से किया जाए।

डिब्रिफिंग कार्यशाला में धोलपुर जिले से पहुंची सीआरपी टीम ने  एक माह फील्ड में रुककर बनाए गए स्वयं सहायता समूह से संबंधित समूह निर्माण, बीके चयन, होशियार महिला चयन संबंधित अपने अनुभव साझा किए। राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई जयपुर से आए जिला नोडल अधिकारी राजकुमार मलिक ने परियोजना का परिचय दिया तथा डिब्रिफिंग कार्यशाला का उद्देश्य बताया।

उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत राजीविका परियोजना चल रही है जिसमें पीपलखूंट ब्लॉक को पंचों ब्लॉक को पांचों कलस्टर में बांटा गया है। सीआरपी टीम के माध्यम से महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है।

सीआरपी टीम आंतरिक रिसोर्स पर्सन के उद्देश्य व कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई प्रतापगढ़ से मेनेजर उदयलाल चौधरी ने महिला सशक्तीकरण के लिए ग्राम संगठन व महिला जाग्रति को आधार बताया।

कार्यक्रम में यंग प्रोफेशन पियूष तथा पीएफटी मैनेजर संजय दखानी, शिवराज सिंह, प्रतापसिंह, विवेक जोशी, धर्मेन्द्र पंवार, पीआरपी सपना शाह, कन्हैयालाल, असलम सहित 53 सीआरपी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भैरूलाल बुनकर ने किया।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply