राजस्व लोक अदालत अभियान : 172 प्रकरणों का निस्तारण

राजस्व लोक अदालत अभियान   : 172 प्रकरणों का  निस्तारण

जयपुर -राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शनिवार को अजमेर जिले की दौलतपुरा, लोडियाना एवं बरोल ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर के दौरान काश्तकारों व व आमजन के विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरित जिला कलटर श्री किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर जिले के उपखण्ड मसूदा के लोडियाना व दौलतपुरा एवं उपखण्ड सरवाड के बरोल में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में परिवादों के निस्तारण हेतु काश्तकारों व आमजन की काफी भीड रही। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एट, राज्य सरकार व निजी व्यतियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यतियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।

मसूदा (लोडियाना)

नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरित जिला कलटर श्री किशोर कुमार के अनुसार मसूदा उपखण्ड के लोडियाना में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 130, खाता दुरूस्ती के 80, खाता विभाजन धारा 53 के 16, सीमाज्ञान के 9, धारा 251 के 11, राजस्व नकले 56 एवं अन्य 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

मसूदा (दौलतपुरा प्रथम)

उपखण्ड मसूदा के दौलतपुरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 74, खाता दुरूस्ती के 43, खाता विभाजन धारा 53 के 6, सीमाज्ञान के 6, धारा 251 के 5, राजस्व नकले 40 एवं अन्य एक प्रकरण का निस्तारण किया गया।

सरवाड़ (बरोल)

उपखण्ड सरवाड़ के बरोल में आयोजित लोक अदालत शिविर में खाता दुरूस्ती के 6, नामान्तरकरण के 71, गैर खातेदारी से खातेदारी के 26, राजस्व नकले 66 एवं अन्य 3 प्रकरणों समेत कुल 172 प्रकरणों का  निस्तारण किया गया।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply