- July 13, 2021
राजस्थान हथकरघा विकास निगम को : राज्य नवीनीकरण कोष से 50 लाख रुपए का ऋण – मुख्य सचिव
जयपुर, 13 जुलाई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग को निर्देश दिए कि राजस्थान हथकरघा विकास निगम को 3 महीने की राहत देते हुए राज्य नवीनीकरण कोष से 50 लाख रुपए का ऋण दिया जाए।
मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में राजस्थान हथकरघा विकास निगम की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि निगम के कार्मिक जो तकनीकी अथवा उच्च क्षमता नहीं रखते हैं उन्हें रिवर्स डेपुटेशन पर भेजा जाए। अन्य अनावश्यक व्यय को सीमित कर निगम द्वारा संस्थापन व्यय को सीमित किया जाए। उन्होंने कहा कि निगम के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल्स को निगम द्वारा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जाए। ऋण एवं ब्याज की सीमा तक निगम की संपत्तियों को राज्य पॉवर फाइनेंस एवं फाइनेंसियल सर्विसेज कारपोरेशन के पास हस्तांतरित किया जाए।
बैठक में उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण राजस्थान हथकरघा विकास निगम के व्यावसायिक कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है जिससे निगम की आय नगण्य रह गयी है। वर्तमान में निगम कार्मिकों के 6 माह के वेतन भत्ते एवं आवश्यक भुगतान बकाया हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निगम में कुल 33 कार्मिक है जिनमें से 19 कार्मिकों को अन्य विभाग में डेपुटेशन पर भेजा जा चुका है अब निगम में कुल 14 कार्मिक ही कार्यरत है एवं निगम में ई-मार्केटिंग भी की जा रही है।
बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती कीर्ति जैन और उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग की सलाहकार श्रीमती प्रमिला भंसाली भी मौजूद रही।